माधव भवन में युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
अशोकनगर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देशभक्तों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों एवं कुर्बानियों से देश को आजादी मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल के शौर्य स्मारक स्थआल पर भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ पर युवा पीढ़ी में स्वंतत्रता आंदोलन की स्मृति को याद कर दिलों में संजोए रखने के लिए आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यंमंत्री ने कहा कि मां तुझे प्रणाम योजना में अण्डमान-निकोबार की यात्रा को भी शामिल कर युवाओ को वहां भ्रमण पर भेजा जायेगा। युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा देश के सर्वांगीण विकास के लिए आतंकवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद और साम्प्रदायिकता भारत छोड़ो का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल से सीधे प्रसारण में युवाओं को स्वाधीनता आंदोलन के नायकों के व्यरक्तित्वक पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनकी स्मृतियां संजोए रखने का आह्वान करते हुये स्वतंत्रता आन्दोलन के बारे मे ऐतिहासिक जानकारियां दी गई।
अशोकनगर में स्थानीय माधव भवन के सभागार में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में बंधु एण्डय बंधु संगीत कला पार्टी के द्वारा आजादी के तराने के साथ किया गया। साथ ही नगरपालिका उपाध्यृक्ष डॉ0 हरवीर सिंह रघुवंशी एवं डॉ0 जयमण्डिल सिंह यादव की जुगलबंदी ने नशामुक्ति पर आधारित गीत की प्रस्तुगति दी। इस दौरान कलेक्टार श्री बी.एस.जामोद, नगरपालिका अध्यनक्ष श्रीमती सुशीला साहू, भाजपा जिला अध्यशक्ष श्री जयकुमार सिंघई, अपर कलेक्टशर एवं प्रभारी मुख्या कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए.के.चांदिल, एस.डी.एम. श्री अखिलेश जैन, तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, डीईओ श्री आर.एस.निम, डीपीसी श्री यू.एन.मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राहुल पाठक, जनप्रतिनिधि, सहित विभिन्न विद्यालयो के प्राचार्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com