बिजली कटौती से त्रस्त किसानों का फूटा गुस्सा
श्योपुर : श्योपुर विकासखंड के कई गांवों में बेतहाशा बिजली कटौती होने के विरोध में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने कलेक्टोरेट और बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री कार्यालय में जमकर हंगामा किया। किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान किसानों की अधीक्षण यंत्री सहित कई अफसरों से तीखी बहस हुई। किसानों ने सात दिन में बिजली कटौती में सुधार नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
उतनवाड़ और हिरनीखेड़ा क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टोरेट पर डेरा जमा लिया। इसके बाद किसानों ने कांग्रेस नेता रामलखन हिरनीखेड़ा के नेतृत्व में कलेक्टोरेट का घेराव करके नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित किसानों ने करीब 15 मिनट तक नारेबाजी और हंगामा किया। एसडीएम आरबी सिंडोसकर ने कलेक्टोरेट के दरवाजे पर आकर आंदोलनकारी किसानों से बातचीत की। इस दौरान किसानों ने उन्हें बिजली की समस्या बताई। किसान कलेक्टर पन्नालाल सोलंकी से बातचीत करने की जिद पर अड़ गए। एसडीएम ने बाद में पांच किसानों को कलेक्टर से मिलवाया।
कलेक्टर से मुलाकात होने के बाद किसानों ने बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री कार्यालय का रुख किया। कलेक्टोरेट से ही यहां किसान रैली की शक्ल में पहुंचे। एसई कार्यालय का भी किसानों ने घेराव कर दिया। हंगामा कर रहे किसानों की अधीक्षण यंत्री मनोज कोली ने बात सुनीं। किसानों का कहना था कि उन्हें बिजली नहीं मिल रही है। तीन दिन में तीन घंंटे भी बिजली नहीं मिल सकी है। बिजली नहीं मिलने के कारण खेतों में खड़ी खरीफ की फसल बर्बाद हो रही है। किसानों की बात सुनने के बाद अधीक्षण यंत्री ने कहा कि वे बिजली सप्लाई का सिस्टम ठीक करने के लिए अमले को निर्देश देंगे। जल्द ही हालात सुधर जाएंगे। इस दौरान किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि सात दिन में कटौती में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना है
बिजली के अभाव में फसलों को पानी नहीं मिल पा रहा है और फसले सूख रही है। सात दिवस में बिजली के हालात नहीं सुधरे तो किसानों को साथ लेकर कांग्रेस आन्दोलन करेंगी।
रामलखन हिरनीखेड़ा
संयोजक
कांग्रेस किसान संघर्ष समिति
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com