-->

Breaking News

मेरी डायरी का एक अंश...


रोज सुबह एक बिल्ली का बच्चा फ्रिज़ के बाजु में आकर बैठ जाता है। जब मै फ्रिज़ से कुछ लेने जाती हूँ तो वो मासूम चेहरा आशा भरी नज़रो से मेरी तरफ देखता है तब मैं सब से छुप कर थोडा सा दूध ज़मीन पर गिरा देती हूँ और वो उसे पी जाता है। ये लगभग रोज़ का सिलसिला बन गया था। वो बिल्ली का बच्चा रात भर एक कमरे में सोता रहता है और सुबह होते ही फ्रिज़ के पास बैठ जाता है।फिर दिन भर बहार रहता और रात में आकर फिर सो जाता। लेकिन वो कल से वापस नही आया।वो बच्चे जैसा दीखता है लेकिन अब बड़ा हो गया है।उसे मुझसे कोई खतरा नही है।

एक बार मेरी बेबकूफी के कारण एक छोटू सा बच्चा मर गया था। वो अपनी माँ के साथ ऊपर के कमरे में रहता था।बहुत छोटा था। दिन में उसकी माँ उसे छोड़ कर चली जाती थी और वो कवेलू पर फुदकता रहता था।बीच बीच में उसकी माँ भी आ जाती थी।लेकिन एक दिन वो ऊपर से नीचे गिर गया उसे कुछ नही हुआ।मैंने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और खिड़की खुली छोड़ दी।उसकी माँ ने आना बंद कर दिया वो उसे छोड़ कर चली गयी शायद उसके बच्चे को इंसानी हाथो ने छू लिया था इसी कारण। दो दिन के अंदर उस बच्चे की मौत हो गयी। मैने उससे उसकी आज़ादी छीन ली शयद इसीलिए वो मर गया। 

किसी ने सही कहा है - उड़ने दो परिंदे को अभी शोख है हवाओ में।
फिर लौट के बचपन के जमाने नही आते।।

शिवांगी पुरोहित - स्वतंत्र लेखक

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com