स्वच्छ भारत मिशन के लिए ग्राम कनापुर पहुंचे सीईओ
श्योपुर : स्वच्छ भारत मिशन अतंर्गत ग्राम पंचायत कनापुर को खुले मे शौच से मुक्त कराने के लिए जनपद पंचायत श्योपुर सीईओं पुरूषोत्तम शर्मा ने ग्राम कनापुर मे अलसुबह पहुंचकर भ्रमण किया तथा खुले मे शौच जाने पर ग्रामीणों पर 250-250 रुपए का जुर्माना लगाया।
मॉर्निंग फॉलोअप के लिए ग्राम कनापुर में में दो टीमें बनाई गई एक महिला और एक पुरूष की महिला टीम में सरपंच, महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर सहित आगंनबाडी कार्यकर्ता सहायिका, आशा एवं स्थानीय महिलाये भी शामिल थी तथा पुरूष टीम में सीईओ जनपद पंचायत श्योपुर सहित पंचायत इंस्पेक्टर, पीसीओ, उपयंत्री, बीसी एसबीएम, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक शामिल थे। ग्रामीणों को टारगेट करने के लिये गांव के तालाब के आसपास की घेराबंदी की गई जहां लोग अक्सर खुले मे शौच करते हैं । ग्रामीण लक्ष्मण बैरवा, लोकेश सुमन, प्रदीप गोस्वामी, काडू सुमन, परशुराम सुमन को शौच जाने के दौरान समझाइश दी गई एवं पंचायत सचिव द्वारा 5 ग्रामीणों पर 250-250 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया अन्य ग्रामीण मुकेश सुमन तथा शरीफ के घर गड्ढा खुदवाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। गांव की बेटी अंजना पुत्री लक्ष्मण बैरवा से शौचालय के बारे मे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शौचालय घर मे बना है किंतु उसमे सामान भरा हुआ है।
गांव में चाय दुकानदार युसुफ की दुकान के आगे पडे प्लास्टिक के कचरे को देखकर सीईओ जनपद श्री शर्मा द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं सभी ग्रामीणो को समझाया कि किस प्रकार अप्रत्यक्ष रूप से वे प्लास्टिक का उपयोग कर केंसर जैसी खतरनाक बीमारी को बढावा दे रहे है तथा दुकान से 2750 प्लास्टिक के गिलासो की जब्ती भी की गई एवं दुकान के नजदीक डस्टबिन रखने और उस कचरे के विनिष्टीकरण की सलाह दी गई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com