मानवता शर्मसार मामले में जागा प्रशासन, मिला शव वाहन
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, सीधी : जिले के बहरी तहसील अंतर्गत एक भी शव बाहन न होने के कारण मृतकों के परिजनों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। नौबत यहां तक आ जाती थी कि शव को लाठी या बांस बल्ली के सहारे या कंधो में लादकर परिजन लाते ले जाते थे।जिससे मानवता शर्मशार होती थी।
इस मामले को जिले सहित प्रदेश के मीडिया ने काफी प्रमुखता से उजागर किया था। मीडिया में खबरों के आने के बाद आखिर जिला प्रशासन हरकत में आया और बहरी को शव बाहन उपलब्ध करवाया गया।
इस शव बाहन का लोकार्पण जिले के संवेदनशील कलेक्टर दिलीप कुमार और एसपी आबिद खान ने किया और लोकार्पण के बाद जनता की सेवा के लिये शव बाहन को बहरी थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के हवाले किया गया है।बाहन के संचालन का दायित्व बहरी थाना प्रभारी के ऊपर रहेगा।
कार्यक्रम में सिहावल एसडीएम अखिलेश सिंह, नायब तहसीलदार संजय जाटव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com