-->

Breaking News

कश्‍मीर मुद्दे पर इजरायल ने दिया पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश


तेल अवीव  : आतंकवाद के मुद्दे पर हमेशा कड़ा रुख दिखाने वाले इजरायल ने से वही तेवर दिखाएं हैं. इस बार खास बात ये है है कि उसने कश्‍मीर के मुद्दे पर पाकिस्‍तान को सख्‍त संदेश दिया है. इजरायल का यह बयान भारत के दृष्टिकोण से काफी महत्व रखता है, क्योंकि अब तक कश्मीर मामले को लेकर इजरायल कुछ भी बोलने से बचता रहा है. लेकिन अब उसने इस मामले में खुलकर अपना पक्ष रखा है. गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा पर गए थे. यही नहीं इजरायल की यात्रा पर जाने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने इजरायल की यात्रा नहीं की थी. ऐसे में इजरायल के रुख में ये बदलाव भारत के लिए काफी अहम है. 

कश्‍मीर के मुद्दे पर इजरायली अथॉरिटीज ने कहा कि भले ही जम्मू-कश्मीर में किसी भी तरह की परिस्थितियां हों, वह किसी भी परिस्थिति में पाकिस्तान का समर्थन नहीं करेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली अधिकारियों ने यह बात अमेरिकी यहूदी समिति की ओर से आयोजित भारतीय पत्रकारों और राजनेताओं के इजरायल दौरे के वक्त पूछे गए सवाल के जवाब में कही. इंडिया के वेस्ट एशिया एक्सपर्ट राजेंद्र अभयांकर के मुताबिक 2003 में पाकिस्तान को लेकर इजरायल की पॉलिसी में थोड़ा बदलाव हुआ था. इसके बाद से ही इजरायल पाकिस्तान को एक महत्वपूर्ण मुस्लिम देश के रूप में देखने लगा था.

2003 में भारत आए इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन ने कश्मीर को लेकर कोई बात नहीं कही थी. अभी जब हाल में पीएम नरेंद्र मोदी इजरायल की यात्रा पर गए थे, तब भी वहां साझा बयान के दौरान जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर कुछ खास नहीं कहा गया था.  भारत के लिए सीमा पार से आतंकवाद ही सबसे प्रमुख मुद्दा रहा है, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में अक्सर तनाव रहता है. भारत इसके लिए पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराता रहा है. आपको बता दें कि 90 के दशक में भारत ने इजरायल के साथ कूटनीतिक संबंध स्थापित किए थे. तब से ही इजरायल का यह पक्ष रहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. लेकिन अब तक कश्मीर मामले पर इजरायल चुप ही रहा है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com