शीशे के बॉक्स में बंद है ये भुतहा डॉल...
हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में काफी हॉरर फिल्में बन चुकी हैं, इनमें से कई तो वास्तविकता का दावा भी करती हैं। हाल ही में एनाबेल नाम की डॉल पर एक हॉरर मूवी रिलीज हुई है। चर्चा है कि इस फिल्म में जिस डाॅल की कहानी दिखाई गई है वो असल में मौजूद है। सच्चाई भी यही है कि एनाबेल नाम की एक भुतहा डॉल सच में है। हालांकि, इस डॉल की असल कहानी फिल्म में दिखाई गई कहानी से कई गुना ज्यादा डरावनी है।
पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स एड और लॉरेन वॉरेन के मुनरो, कनेक्टिकट स्थित ऑकल्ट म्यूजियम में आज भी एनाबेल नाम की डॉल लोगों के बीच सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है। इस डॉल से जुड़ी असल घटनाएं साल 1970 की हैं। इसी दौरान पहली बार दो पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स एड और लॉरेन वॉरेन को इस डाॅल के साथ जुड़ी डरावनी घटनाओं के बारे में पता चला था।
वॉरेन के मुताबिक, 1970 में डोना नाम की एक लड़की को उसकी मां ने बर्थडे पर ये डॉल गिफ्ट की थी। नर्सिंग की पढ़ाई कर रही डोना उस वक्त अपनी एक फ्रेंड के साथ रहती थीं। पहले तो सब ठीक रहा लेकिन कुछ समय बाद अचानक से घर में अजीबोगरीब एक्टिविटीज होने लगीं।
डॉल में खुद ब खुद मूमेंट्स होने लगे। वो कभी भी अपनी जगह पर रखी नहीं मिलती। यहां तक की कई बार डॉल दूसरे कमरे तक में मिलने लगी थी। इसके कुछ ही दिन बाद घर में जगह-जगह हेल्प मी के संदेश लिखे दिखाई देने लगे। डर तब और बढ़ गया जब उसने एनाबेल के पेट पर इंसानी खून देखा।
पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर वाॅरेन्स को भी कई बार इस डाॅल पर खून के धब्बे दिखे, लेकिन इसका कभी कोई जवाब नहीं मिल पाया। डॉल की इन एक्टिविटीज के खौफ के चलते दोनों लड़कियों ने कई बार इससे छुटकारा पाने की भी कोशिश की, लेकिन हर बार ये घर के अंदर मिलती।
डॉल ने कई बार डोना और उसकी दोस्त एंजी पर हमला किया। यहां तक की डोना के दोस्त लू को जान से मारने तक की कोशिश की।
लॉरेन के मुताबिक, इतनी घटनाएं हो जाने के बाद आखिरकार डोना ने उनसे संपर्क किया। इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि डॉल में एक शैतानी आत्मा छिपी है और वो अपने लिए किसी इंसानी शरीर की तलाश में थी। इसके बाद एड और लॉरेन ने डॉल को अपने साथ ले जाने का फैसला किया। ड्राइविंग के वक्त भी कई बार कार के ब्रेक और स्टेयरिंग फेल हुए थे।
लॉरेन ने बताया कि म्यूजियम में लाने के बाद से ही एनाबेल को एक ग्लास बॉक्स में बंद कर के मंत्रों से बांध दिया, जिसकी वजह से बुरी आत्माएं एक जगह फंसी रहती हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com