-->

Breaking News

हड़ताली ग्रामीण डाकसेवकों ने किया चंदेरी मेले का बहिष्कार

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
ग्रामीण क्षेत्रों में ठप्प हुई डाकसेवाएं
गुना। अपनी मांगों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण डाकसेवक छठवें दिन भी डटे रहे। हड़ताल के चलते जहां ग्रामीण क्षेत्र में डाकसेवाएं पूरी तरह प्रभावित हो गई। वहीं गुना डाक संभाग का  प्रमुख चंदेरी मेला का बहिष्कार ग्रामीण डाकसेवकों के करने से पूरा कार्यक्रम ठप्प हो गया। मेले में डाक विभाग की प्रमुख योजनाओं का जन प्रचार-प्रसार कर विभाग टारगेट पूरा करने की जुगत में था। लेकिन ग्रामीण डाकसेवकों के अभाव में मेला फीका रहा। इधर पिछले छह दिन से जिले में ग्रामीण क्षेत्र की डाक सेवा पूरी तरह से ठप्प हो गई। वहीं जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में भी कामकाज प्रभावित हो रहा है क्योंकि बड़ी संख्या में ग्रामीण डाकसेवक यहां पर अटैच हैं। जो बिजली बिल, एलईडी, स्पीड पोस्ट आदि कार्य में संलग्र हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घरों तक डाक पहुंचाने वाले सभी अस्थाई कर्मचारी सातवें वेतनमान और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिले में डाकघर की तीन सैकड़ा से करीब ब्रांचों में काम प्रभावित हुआ है। हालांकि शहरी क्षेत्रों में स्थापित डाकघरों में किसी तरह काम चल रहा है। 

650 कर्मचारी हड़ताल पर
गुना संभाग की करीब 368 डाकघर शाखाओं में करीब 650 कर्मचारी काम करते हैं, जो मांगों का निराकरण नहीं होने तक हड़ताल पर हैं। हड़ताल पर गए कर्मचारी प्रतिदिन मुख्य डाकघर के सामने टेंट लगाकर धरना दे रहे हैं। रविवार को हड़ताल ग्रामीण डाकसेवकों ने डाक विभाग के चीफ पीएमजी को प्रधानमंत्री, वित्ती मंत्री एवं संचार मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। वहीं सोमवार को झमाझम बारिश के बीच भी हड़ताल ग्रामीण डाकसेवक हड़ताल पर डटे रहे।

नहीं हुई वैकल्पिक व्यवस्था
इधरग्रामीण डाक सेवाएं बंद होने के चलते सरकारी कार्यालयों सहित संबंधित क्षेत्र के आम लोग भी परेशान होंगे, क्योंकि रोजाना इन ब्रांचों में पदस्थ डाकियों के माध्यम से ही डाक लोगों तक पहुंचती थी। वहीं मुख्य डाकघर अधिकारियों का कहना है कि अभी डाक का पोस्ट ऑफिस में ही स्टॉक किया गया है। पहुंचने या लाने की अभी कोई व्यवस्था नहीं हुई है। वैकल्पिक व्यवस्था के आदेश मिलने पर भी व्यवस्था की जाएगी।

डाक विभाग का काम-काज प्रभावित
जिले में गुना ग्रामीण डाकघर का काफी विस्तृत क्षेत्र है। गुना डाकघर का संभाग लगता है। इनकी ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 368 शाखाएं हैं। इनके माध्यम से सभी गांवों तक डाक पहुंचाई जाती है। किसी भी तरह की डाक आवक-जावक नहीं की गई।

सरकारी कर्मचारियों से जैसा काम
हड़ताल पर गए ग्रामीण डाक सेवकों ने बताया की सरकारी कर्मचारियों के बराबर काम करते हैं लेकिन किसी भी तरह के लाभ अस्थाई कर्मचारियों को नहीं दिए जा रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक समिति की सिफारिशों को एआईजीडीएसयू के सुझाव के साथ जल्द लागू किया जाए। ग्राम डाक सेवकों को 8 घंटे कार्य के साथ विभागीकरण किया जाए। ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन का लाभ दिया जाए। डाकघर के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक काम पर नहीं लौटेंगे। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com