27 को गुना आएंगे सीएम, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना । 27 अगस्त को जिले में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर प्रशासन मुस्तैद हो गया है। सीएम के संभावित दौरा कार्यक्रम की तैयारियों की आज यहां अधिकारियों की एक बैठक में कलेक्टर श्री राजेश जैन ने विस्तार से समीक्षा की। इसके बाद कलेक्टर श्री जैन ने अधिकारियों के साथ यहां लाल परेड ग्राउण्ड पर संभावित आम सभा स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह, एडीएम नियाज अहमद खान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारी समय रहते सुनिश्चित करने के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि संभावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नवीन कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण करेंगे। वे आम सभा में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ बाटेंगे। आप किसानों को फसल बीमा राशि के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी करेंगे। कलेक्टर ने हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत अधिक-से-अधिक हितग्राहियों को हितलाभ बांटने के निर्देश दिए हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com