-->

Breaking News

बोई गई फसलों की जानकारी भू-अभिलेख में दर्ज करें- कलेक्टर

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। कलेक्टर राजेश जैन ने जिले में बोई गई फसलों की जानकारी तत्परता से भू-अभिलेख में दर्ज कराने के अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य को गंभीरता से लिया जाए और भू-अभिलेख में फसलों की सही-सही जानकारी दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने इस आशय के निर्देश समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में एडीएम नियाज अहमद खान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को हिदायत दी कि आप नियमित रूप से स्कूलों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लें। कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक से कहा कि आप शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के स्कूलों का लगातार भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि वहां शिक्षक नियमित रूप से स्कूलों में आकर बच्चों को पढ़ाएं तथा बच्चे भी नियमित रूप से स्कूलों में आकर पढ़ाई करें। कलेक्टर ने जिला पंजीयक को निर्देशित किया कि आपके कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में सम्पत्तियों की सही रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में किसी सम्पत्ति की गलत रजिस्ट्री ना होने पाए। उन्होंने इस संबंध में अधीनस्थ उपपंजीयक कार्यालयों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी करने के जिला पंजीयक को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सीमांकन के लंबित प्रकरणों की मानीटरिंग करने के अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश दिए और कहा कि सीमांकन का कार्य मशीन से कराकर लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने मतदाता परिचय-पत्रों का शेष कार्य तत्परता से पूरा कराने के उपजिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए परोसे जाने वाले भोजन को थालियों में ही परोसकर विद्यार्थियों को देना सुनिश्चित करने के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भोजन स्वच्छता से बनाया जाए। कलेक्टर ने अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों से शासकीय आवास गृह तत्परता से खाली कराने के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गुना को निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी गुना ने बताया कि इस तरह के लोगों से आवासगृह खाली कराने की प्रक्रिया जारी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com