-->

Breaking News

मारकी महू में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
560 मरीजों को मिला लाभ
गुना। आरोग्य भारती एवं एकल अभियान अंचल गुना के तत्वावधान में नि:शुल्क  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम मारकी महू में किया गया। एकल अभियान अंचल गुना वनयात्रा प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि वनवासी क्षेत्र ग्राम मारकी महू में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन प्रात: 11 बजे से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मारकी महू में शुरू हुआ। जिसमें लगभग 560 मरीजों का उपचार अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया गया। इस दौरान सभी प्रकार की जांच की गई साथ ही नि:शुल्क दवा वितरण की गई। वहीं गंभीर बीमारी वाले मरीजों को चयन कर गुना जिला चिकित्सालय में भिजवाया गया। चिकित्सीय सेवाएं देने सीएचएमओ डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी भी शिविर में मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ निकिता सोनी, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ हिर्देश गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिलाष राजपूत, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप सोनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरवी मीणा, डॉ भूपेंद्र सिंह धाकरे, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सचिन सोनी, नियुरोथेरेपी डॉ मनोज रघुवंशी, टीवी से डॉ. आरएस राजपूत, एकल अभियान से डॉ. केडी शर्मा, महेश सोलंकी, महेंद्र सिंह, मानसिंह बारेला, पप्पू सिंह नायक, गोविंद, गोपाल, नबल सिंह केबट सहित डॉक्टरों एवं अटेंडरों की टीम शिवर में उपस्थित रही। शिवर में  नि:शुल्क दवा वितरण, निशुल्क ब्लड शुगर की जांच, निशुल्क ईसीजी, निशुल्क नेबुलाइजेसन, निशुल्क नेत्र परीक्षण, निशुल्क ब्लड प्रेशर की जांच की गईं ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com