अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने की डीजीपी से भेट
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
भोपाल : रीवा जिले के मउगंज तहलीस में 17 अगस्त को हुए एक युवक विपिन मिश्रा पर तलवार के प्राणघातक हमले के आरोपियों को पकड़ने का मांग को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गुरुवार को डीजीपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। डीजीपी ने ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि आरोपी शीघ्र पकड़े जाएंगे। इसके लिए जिसे के एस पी को निर्देशित भी किया गया। उन्होंने अश्वस्त किया कि आरोपी चाहे कितनी भी पहुंच क्यों न रखते हो, उन्हें किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने इसी मुद्दे को लेकर खनिज एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला को भी ज्ञापन सौंपा। हालांकि मंत्री जी के सिंगरौली में होने के कारण वहां पर मंत्री जी से मुलाकात नहीं हो पाई। उनके निज सचिव श्री आनंद भट्ट को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी ली और बताया कि मप्र भवन दिल्ली से लाइजनर को अस्पताल भेजकर विपिन का हालचाल जानने की कोशिश की गई है। प्रतिनिधि मंडल के मिलने के बाद मुख्यमंत्री जी की तरफ से दो लाख रुपए इलजा के लिए स्वीकृत किए गए हैं। इतनी ही नहीं बल्कि श्री भट्ट ने विपिन के परिजनों से फोन पर बात भी की।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com