गुना सुकन्या जिला हो सकता है तो सुकन्या मध्यप्रदेश क्यों नहीं
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। गुना सुकन्या जिला हो सकता है तो सुकन्या मध्यप्रदेश क्यों नहीं। 150 वर्ष पुराने डाक विभाग पर जनता को जो विश्वास है उसे देखते हुए ही भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि के खाते खुलवाने जैसा महान कार्य डाक विभाग को दिया है एवं पूरे मध्यप्रदेश परिमण्डल में गुना डाक संभाग ने कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास के सहयोग से गुना जिले को सुकन्या जिला घोषित कर एक अनूठी पहल की है एवं जब भी सुकन्या योजना का नाम लिया जायेगा गुना डाक संभाग उसमें अग्रणी भूमिका में होगा।
उक्त बात भोपाल से आए डाक विभाग के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल आलोक शर्मा ने डाक विभाग के सम्मान समारेाह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए कही। श्रीशर्मा गुना डाकसंभाग के अधीक्षक बी एस तोमर द्वारा आयोजित सुकन्या जिला गुना एवं व्यवसाय विकास के मानस भवन में आयोजित महामेला के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। श्री शर्मा ने गुना डाक संभाग के कर्मचारियों के आपसी तालमेल की भी प्रशंसा की जिसके दम पर गुना संभाग लक्ष्य प्राप्ति में अग्रणी रहता है।
कार्यक्रम के आरंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित से हुआ। स्वागत भाषण बीएस तोमर अधीक्षक ने दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास आरके तिवारी ने अपने संबोधन में डाक विभाग के साथ तालमेल कर सुकन्या खाते का 75 हजार का लक्ष्य दीपावली तक हासिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासन की अन्य योजनाओं में व्यस्त रहने के कारण कार्यकर्ता पूरा समय नहीं दे पाती हैं। इस अवसर पर सुकन्या खाता खुलवाने में सराहनीय भूमिका अदा करने पर पर 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आलोक शर्मा मुख्यपोस्टमास्टर जनरल एवं आर के तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी नें पुरस्कार वितरित किये। चुनिंदा हितग्राहियों की बालिकाओं को भी मुख्य अतिथि ने पासबुक एवं टाफी वितरित की। आयोजन का संचालन एवं आभार प्रदर्शन आर के सोनी विपणन कार्यकारी ने किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com