राजीव गांधी जयंति पर युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जयंति के अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा गुना ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित सोनी के साथ ही 15 युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी रक्तदान किया एवं इसी दौरान 2 जरुरतमंदों को भी रक्त उपलब्ध कराया। इस अवसर पर अध्यक्ष अमित सोनी ने कहा कि इस रक्तदान शिविर की प्रेरणा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोच एवं विचारधारा से मिली। साथ ही स्व. राजीव गांधी की जयंति पर उनको नमन करते हैं उनका बलिदान देश की एकता अखंडता और सद्भावना को जीवित करता है। वह आधुनिक भारत के निर्माता हैं संचार क्रांति, पंचायती राज व्यवस्था एवं 18 वर्ष की आयु वोट डालने का अधिकार दिलाने वाले महान जनसेवक स्व.राजीव गांधी हमेशा अमर रहेंगे। उनकी जयंति पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि भविष्य में भी जब कभी किसी को रक्त की आवश्यकता होगी युवा कांग्रेस हमेशा तत्पर रहेगी। इस दौरान जितेन्द्र तोमर, अनिमेश श्रीवास्तव, भूपेन्द्र तोमर, फिरोज खान, सौरभ जाटव, सागर सोनी, सचिन किरार, नीतेश, जगभान तोमर, हनी सेंगर, बाबूलाल आदि ने रक्तदान किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com