-->

Breaking News

इंच-इंच जमीन को सिंचित करना मकसद: विधायक 

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
चांचौड़ा विधायक ममता मीना ने रखी ब्रह्मपुरा में सिंचाई परियोजना की आधारशिला 
बीनागंज। जब तक क्षेत्र की इंच-इंच भूमि सिंचित नहीं हो जाती, मैं चैन से बैठने वाली नहीं हूं। मेरा मकसद चांचौड़ा क्षेत्र के किसानों को खुशहाल करना है और इसके लिए मुझे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी साथ मिल रहा है। मुख्यमंत्री चाहते हैं, कि प्रदेश के किसान आत्मनिर्भर बनें और चांचौड़ा क्षेत्र के किसी भी किसान की समस्या जब उनके पास पहुंचती है, तो वह उसका निराकरण प्राथमिकता से करते हैं। गांव-गांव में खेतीहर भूमि को सिंचित करना मुख्यमंत्री और मेरी प्राथमिकता में है। ये बात क्षेत्रीय विधायक ममता मीना ने कही। वे रविवार को ब्रह्मपुरा गांव में 2 करोड़ 28 लाख की लागत वाली सिंचाई परियोजना की आधारशिला रख रही थीं। इस परियोजना से ब्रह्मपुरा, गुंजारी, नेशकला, गोन्यावेह, कल्हाडिय़ा, आमासेर सहित एक दर्जन गांवों की कृषि जमीन सिंचित हो सकेगी। सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती मीना ने कहा कि आज चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में सड़कें, तालाब और बिजली के तारों का जाल का बिछ गया है। अगर राज्य में भाजपा की सरकार नहीं होती, तो शायद इतना काम होना मुश्किल था। पिछली सरकारों ने तो जैसे इस क्षेत्र को पिछड़ा मानकर भुला ही दिया था, लेिकन आज चांचौड़ा विधानसभा प्रदेश की प्रगतिशील विधानसभा में से एक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष शकुंतला नाथू सिंह मीना ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबल प्रताप सिंह, रिपुदमन सिंह सोलंकी, रामसेवक मीना, प्रधुम्न सिंह मीना, आजाद सिंह गुर्जर, मांगीलाल भील और इंद्र सिंह तंवर मंचासीन रहे। इस मौके पर  राजेश तापडिय़ा, हरज्ञान सिंह गुर्जर, बाबूलाल सेन, मनीष शिवहरे, रणछोड़दास काबरा, श्यामबिहारी शर्मा, कमलेश साहू, अवनीश राजोरिया, माजिद पठान, दीपक मीना, कृष्णगोपाल मीना, मनोज मीना, ऊधम सिंह, रामदयाल मीना, बापूलाल गुर्जर, मुरारीलाल मीना, रामू शर्मा, राधेश्याम मीना, देवेन्द्र मीना, श्याम मीना, शिवराज भील, सुदामा शर्मा, भारत सिंह भील, कन्हैयालाल भील, प्रकाश साहू, प्रभुलाल माली, कृष्णमुरारी शर्मा, बालमुकुंद माली, पूनम शर्मा, ओमप्रकाश साहू सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com