6 घंटे मचा रहा सब स्टेशन में हंगामा
बिजली कटौती पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बड़वारा के भुड़सा सब स्टेशन में हुआ प्रदर्शन
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, कटनी
महीनों से अंधाधुंध बिजली कटौती और लो वोल्टेज-हाई वोल्टेज की स्थाई समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लामबंद हुए ग्रामीणों ने सब स्टेशन पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए करीब 6 घंटे तक प्रदर्शन किया। वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के मौके पर पहुंचने और नियमित बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रर्दशन थम सका। मामला बड़वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम भुड़सा स्थिति सब स्टेशन का है। दरअसल सोमवार रक्षाबंधन को रात भर और मंगलवार सुबह से ही बिजली गुल होने के चलते भुड़सा निवासी ग्रामीणों ने आपसी चर्चा व सहमति के बाद एकत्र होकर बस्ती के बाहर बने विद्युत मंडल के सब स्टेशन पहुंचकर पहले तो वहां मौजूद कर्मचारियों से बिजली की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। संतोषजनक जानकारी न मिलने पर सब स्टेशन के बाहर ही घिराव करते हुए जमकर हंगामा किया।
जेई सहित पहुंचा पुलिस बल
सब स्टेशन में हंगाम और घेराव की खबर पाकर विद्युत मंडल बड़वारा के कन्ष्ठि यंत्री सुमित सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी साथ ही थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल को साथ लेकर सब स्टेशन पहुंचे। जहां प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से चर्चा की, ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि महीने भर से दिन दिन भर बिजली गुल रहती है, जिससे जहां खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही वहीं रात्री में गर्मी के चलते लोग सो भी नहीं पा रहे हैं। ग्रामीण सब स्टेशन अंतर्गत आने वाले गावों में 24 घंटे नियमित बिजली आपूर्ति की मांग पर अड़े रहे, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि लोड सेटिंग के आधार पर ही आपूर्ति की जाती है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com