अब DTH में भी बदल सकेंगे सर्विस प्रोवाइडर, पढ़ें पूरी खबर
एमपी ऑनलाइन न्यूज़, नई दिल्ली : अब किसी कंपनी की सर्विस से संतुष्ट नहीं होने पर अब आप मोबाइल नंबर ही नहीं डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर और केबल ऑपरेटर को भी बदल सकेंगे. इसके लिए आपको ज्यादा माथापच्ची भी नहीं करनी होगी. इस कदम को सर्विस इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. लोगों को यह सुविधा अगले साल से मिलने की उम्मीद की जा रही है. डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर या केबल ऑपरेटर को बदलने पर आपको अपना सेट-टॉप बॉक्स को बदलवाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी.
डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर और केबल ऑपरेटर बदलवाने की यह सुविधा बिल्कुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) की तरह काम करेगी. फिलहाल जिस तरह आप टेलीकॉम कंपनी बदलने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं, उसी तरह आप डीटीएच की सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का भी बदलाव कर सकेंगे. टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के चैयरमेन आरएस शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए हा कि बेंगलुरु में पिछले महीने सेंटर फॉर डिवेलपमेंट द टेलिमेटिक्स (सीडीओटी) के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की गई थी.
उन्होंने बताया कि सीडीओटी वह एजेंसी है जिसे सेट-टॉप बॉक्स की इंटरऑपरेबिलिटी के लिए एक प्रोटोटाइप और टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर विकसित करने के लिए लगाया था. उन्होंने हमारी उम्मीदों पर खरा उतरकर हमें संतुष्ट करने वाला काम किया है. ट्राई काफी समय से इस मुद्दे पर काम कर रहा था. प्रोटोटाइप के बनने के बाद अब हमें इसे दोहराने के तरीके के बारे में पता लगाना है और कैसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए टेक्नॉलोजी को ट्रांस्फर किया जा सकता है. इसे लेकर हमने सभी स्टैकहॉल्डर्स को अपने साथ लिया है.
शर्मा ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा हमारे लिए पायरेसी है, खासकर बॉडकास्टर्स को ध्यान में रखकर हमें काम करना होगा. हम इस मामले को लेकर उनसे बात करेंगे. नई सुविधा के इस्तेमाल के लिए इसमें जुड़ने वाला पैसा भी विचार करने का विषय है. फिलहाल सर्विस प्रोवाइडर एक सेट-टॉप बॉक्स के लिए 1700 से 2000 रुपए तक ग्राहक से लेते हैं. यह पैसा नॉन रिफंडेबल होता है जिसके कारण ग्राहक अपने सर्विस प्रोवाइडर को बदलने के बारे में सोचते भी नहीं है लेकिन अब ग्राहकों को केवल एक कार्ड बदलने की जरुरत पड़ेगी और उनका वहीं सेट-टॉप बॉक्स रहेगा.
इसके लिए उन्हें अतिरिक्त पैसा भी नहीं देना होगा. शर्मा ने कहा कि यह मेक इन इंडिया का पार्ट है. हम इस पर काम कर रहे हैं और आशा है कि अगले 5-6 महीनों में यह सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करा दी जाएगी.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com