-->

Breaking News

व्हाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर का घेराव, S.D.O.P. को सौंपा ज्ञापन

सतना : मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी के भीतर सफेद बाघिन विंध्या के बाड़े के कुछ ही दूर पर गौवंश का अस्थिपंजर मिला था। उस ढाँचे को कुछ लोगों द्वारा देखे जाने पर आसपास के इलाकों में ये खबर आग की भांति फैल गई और इसकी खबर मुकुन्दपुर के कुछ समाजसेवी संस्थाओं और बजरंग दल मुकुन्दपुर को प्राप्त हुई तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिना देर किए उन अस्थिपंजर की तस्दीक की और उस दौरान दो खुर प्राप्त हुए जो गौवंश के होने की पुष्टि कर रहे थे ।

तुरंत ही बजरंग दल मुकुन्दपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने उच्च पदाधिकारियों को यह सूचना दी गई । सूचना प्राप्त होते ही बजरंग दल मुकुन्दपुर के समस्त कार्यकर्ता एवं प्रखंड़ अमरपाटन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और गौवंश का अस्थिपंजर मिलने का विरोध प्रदर्शन किया एवं इसकी जांच कराए जाने की मांग की ।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में मुकुन्दपुर के ग्रामीणों ने भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का समर्थन किया ।

तत्पश्चात बजरंग दल मुकुन्दपुर एवं प्रखंड़ अमरपाटन के पदाधिकारियों ने व्हाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर का घेराव कर S.D.O.P. व्हाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर को इस प्रकरण की जांच किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा ।

इसके बाद बजरंग दल सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने पुलिस चौकी मुकुन्दपुर का घेराव किया और DSP खुर्शीद खान को इस प्रकरण की जांच हेतु ज्ञापन दिया ।

बजरंग दल जिला अध्यक्ष महेन्द्र जी की अगुआई में जिला मंत्री राज नारायण जी, जिला सह मंत्री अतुल जी, जिला सुरक्षा प्रमुख राघवेन्द्र जी, जिला गौरक्षा प्रमुख अरविंद जी, प्रखंड़ अमरपाटन के अध्यक्ष दिवाकर जी, मंत्री आशीष जी एवं प्रखंड़ अमरपाटन सह संयोजक लक्ष्मीकांत द्विवेदी, प्रखंड़ सह मंत्री विनितेश शुक्ला, समाजसेवी शिवकांत द्विवेदी समाजसेवी विवेक गर्ग एवं बजरंग दल मुकुन्दपुर के कार्यकर्ता शिवम गुप्ता, बंटी, द्वारा ज्ञापन सौंप कर इस मामले की उचित जांच कराए जाने की मांग की ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com