-->

Breaking News

जिस घर में अमित शाह ने खाया खाना वहां नहीं था Toilet


भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को रातीबड़ थाना क्षेत्र के सेवनिया गोंड गांव में रहने वाले एक आदिवासी परिवार के घर खाना खाया। लोगों को जानकर बड़ी हैरानी होगी कि, जिस परिवार से घर शाह ने खाना खाया उनके घर टॉयलेट नहीं था। इस बारे परिवार के मुखिया कमलसिंह उइके का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम में टॉयलेट बनवाने के लिए आवेदन दिया, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। 

कमल के परिवार में हैं 7 सदस्य
रातीबड़ थाना क्षेत्र के सेवनिया गोंड गांव में रहने वाले कमलसिंह उइके यहां अपने परिवार के साथ एक कच्चे मकान में रहते हैं। उनके परिवार में 7 सदस्य हैं। परिवार के सभी सदस्य शौच के लिए बाहर जाते हैं, क्योंकि उनके घर में शौचालय नहीं है। 

इस बारे में कमल का कहना है कि, उन्होंने कई बार नगर निगम में शौचालय बनवाने के लिए आवेदन दिया लेकिन कोई खबर लेने नहीं आया। कमल ने लगभग 6 महीने से शौचालय के लिए निगम को आवेदन दे रखा है। 

गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष के दौरे की शुरुआत से ही उनके किसी आदिवासी के घर भोजन करने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं, हालांकि किसी का नाम सामने नहीं आया था। शाह के तीन दिवसीय भोपाल दौरे का रविवार को अंतिम दिन है।

रातीबड़ थाना क्षेत्र के सेवनिया गोंड गांव में रहने वाले कमल सिंह उइके के घर अमित शाह के लिए भोजन का प्रबंध किया गया था। पेशे से मजदूर उइके के घर के बाहर आदिवासी परंपरा मुताबिक रंगोली भी बनाई गई। इस दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

आदिवासी कमल सिंह उइके और उनकी पत्नी ने शाह के लंच के लिए खासी तैयारियां कर रखी थी। इतना ही नहीं शाह की पंसद का ध्यान रखते हुए उनके लिए खास तौर पर कढ़ी, दाल-बाटी, चावल और बैगन का भरता बनाया गया था। इसके अलावा आदिवासियों में बनने वाले विशेष पकवान शीरा भी बनाया गया था।

शाह के भोजन कार्यक्रम के मद्देनजर बस्ती में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। शाह मेधावी छात्र सम्मेलन के बाद आदिवासी के घर पहुंचे थे। पार्टी के कई आला नेता इस दौरान उनके साथ मौजूद थे। शाह के दौरे के मद्देनजर रातीबड़ थाना क्षेत्र के सेवनिया गोंड गांव में बाकायदा साफ-सफाई की गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com