-->

हिंदू जागरण मंच ने निकाली 1 सौ 51 मीटर की चुनरी यात्रा:सैकड़ो श्रद्धालु हुए शामिल

बिरसिंहपुर पाली : शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बसंत तिवारी के नेतृत्व में विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। यह चुनरी यात्रा पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14  दफाई कॉलोनी के संतोषी माता मंदिर प्रांगण से पूजा अर्चना करने के पश्चात निकाली गई जो पूरे नगर का भ्रमण करने के उपरांत माता बिरासनी के चरणों में यह चुनरी अर्पित की गई । चुनरी यात्रा के दौरान जगह-जगह मां काली की पूजा एवं नृत्य शैला नृत्य का आयोजन किया गया साथ ही नगर के श्रद्धालुओं के द्वारा इस चुनरी यात्रा का जगह जगह स्वागत भी किया गया। गौरतलब है कि यह चुनरी यात्रा बीते वर्षों से हिंदू जागरण मंच के द्वारा शहर में धार्मिक अनुष्ठान कर निकाली जाती है जिसमें हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय श्रद्धालुओं की सहभागिता होती है। मानता है कि इस चुनरी यात्रा में जो भी श्रद्धालु शामिल होते हैं माता बिरासनी और माता संतोषी उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं । उल्लेखनीय है कि शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान निकाली गई चुनरी यात्रा में 1 सौ 51 मीटर की चुनरी माता बिरासिनी के चरणों में अर्पित की गई । इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बसंत तिवारी हेमंत तिवारी जीतेन्द्र जगवानी प्रदीप सोनी रजनीश जॉनी तिवारी बब्बू सिंह नीरज सिंह रवि सिंह सहित नगर के गणमान्य नागरिकों की भूमिका उल्लेखनीय रही।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com