क्या आप ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं जहाँ ट्रेन का इंजन MP में तो गार्ड का डिब्बा राजस्थान में होता है खड़ा
क्या आप जानते हैं कि भारत में एक रेलवे स्टेशन ऐसा है जिस पर जब ट्रेन आती है तो ट्रेन का इंजन मध्य प्रदेश में तो गार्ड का डिब्बा राजस्थान में रहता है. है न चौंकने वाली बात. दरअसल भवानी मंडी रेलवे स्टेशन ऐसा अनोखा स्टेशन है जो मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित है.
इस स्टेशन के प्लेटफार्म का उत्तरी हिस्सा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में है और दक्षिणी हिस्सा राजस्थान के झालावाड़ जिले में. कोई भी ट्रेन अगर इस स्टेशन पर रुकती है तो उसका आधा हिस्सा राजस्थान में होता है और आधा हिस्सा मध्य प्रदेश में. भवानी मंडी रेलवे स्टेशन के एक छोर पर राजस्थान का बोर्ड लगा है तो दूसरे छोर पर मध्य प्रदेश का बोर्ड लगा हुआ है.
इस स्टेशन पर हर दिन करीब 8 से 10 हजार यात्रियों का आवागमन होता है. इस रेलवे स्टेशन की खास बात यह है कि इसका बुकिंग काउंटर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में है, जबकि स्टेशन में एंट्री का रास्ता और वेटिंग रूम राजस्थान के झालावाड़ जिले में है. यह भी रोचक बात है कि इस स्टेशन पर टिकट बांटने वाला व्यक्ति मध्य प्रदेश में बैठता है और टिकट लेने वाले लोग राजस्थान में खड़े होते हैं.
इस रोचक स्टेशन का दुर्भाग्य यह है कि इस अनूठी भौगोलिक स्थिति का फायदा क्षेत्र के अपराधी बखूबी उठाते है. एक राज्य में अपराध कर दूसरे राज्य में छिप जाना तो आम बात है. हद तो तब हो गई जब कुछ अपराधियों ने एक हत्या कर शव को दूसरे राज्य की सीमा में डाल दिया. इसके अलावा यह नगरपालिका अपनी अनाज मंदी के लिए मशहूर है. साथ ही भारत में नागपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा संतरा उत्पादक केंद्र है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com