30 सितम्बर तक वार्षिक लक्ष्य की 50 प्रतिशत ऑनलाइन लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें
सतना : कलेक्टर नरेश पाल ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2017-18 के निर्धारित लक्ष्य 11 हजार 612 के विरूद्ध 30 सितम्बर तक वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप कम से कम 50 प्रतिशत उपलब्धि लाते हुये प्रकरणो को ऑनलाइन फीड कराने के निर्देश दिये है। महिला सशक्तिकरण विभाग और लाडली लक्ष्मी योजना की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी राजेन्द्र बांगरे, जिला महिला बाल विकास अधिकारी मनीष सेठ, सहायक संचालक आकांक्षा मरावी, पोस्टमास्टर सतना तथा सी.डी.पी.ओ. उपस्थित थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2007-08 से अब तक लाडली लक्ष्मी योजना में 80 हजार 380 प्रकरणो की स्वीकृति दी जाकर 80 हजार 23 प्रमाण पत्र जनरेट कर वितरित किये गये है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में 11 हजार 612 के विरूद्ध अब तक 4 हजार 24 प्रकरण स्वीकृत किये जाकर ऑनलाइन फीड किये गये है। कलेक्टर ने परियोजनावार लाडली लक्ष्मी योजना के प्रकरणो की समीक्षा करते हुये कार्य मे गति लाकर 30 सितम्बर तक वार्षिक लक्ष्य के 50 प्रतिशत की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर बताया गया कि अब तक 30 हजार 390 एन.एस.सी. परिपक्व हो चुके है। जिनमे से 28 हजार 451 पोस्ट आफिस को प्रेशित कर दी गई है। लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिये अब तक 2843 संभावित लक्ष्य के विरूद्ध 1744 बालिकाओ को चिन्हाकिंत किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले मे आंगनवाडी केन्द्रो का संचालन सुचारू रूप से किया जायें तथा सी.डी.पी.ओ. और सुपरवाईजर निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते हुये आंगनवाडी की गतिविधियो तथा सांझा चूल्हा और मध्यान्ह भोजन के वितरण कार्य की मानीटरिंग करे। उन्होने प्रत्येक परियोजनावार सी.डी.पी.ओ. द्वारा किये गये भ्रमण निरीक्षण की जानकारी ली।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com