सीएम हेल्पलाइन और टीएल ke प्रकरणों का निराकरण तत्परता पूर्वक करें : कलेक्टर
सतना : कलेक्टर नरेश पाल ने टीएल की बैठक में सभी अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाईन और उत्तरा टीएल के प्रकरणों का निराकरण तत्परतापूर्वक समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न समय सीमा प्रकरणों की बैठक में यह निर्देश दिये गये। इस मौके पर अपर कलेक्टर जे.पी.धुर्वे, आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल, एसडीएम बलवीर रमन, सुरेश अग्रवाल, के.के पाठक, ए.पी.द्विवेदी, एल.एल अहिरवार, शैलेन्द्र सिंह, दीपक वैद्य डिप्टी कलेक्टर सपना त्रिपाठी, अंजली द्विवेदी, ए.सी.ई.ओ. दयाशंकर सिंह सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में गंभीरता पूर्वक ध्यान दें और इनका तत्परतापूर्वक निराकरण कर न्यूनतम संख्या स्तर पर लायें। उन्होंने उत्तरा साफ्टवेयर पर संधारित जिले की टीएल पत्रकों की विभागवार समीक्षा की। मुख्यमंत्री जी के जिले के भ्रमण के दौरान प्राप्त आम जनता के आवेदन पत्र का निराकरण शीघ्र करने के साथ कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के अनुपालन में सभी विभागों को समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने टी.एल. की बैठक में संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम की तैयारियो जनसुनवाई के आवेदन एवं प्रभारी मंत्री जी को प्राप्त आवेदन पत्रो में की गई कार्यवाही तथा स्वरोजगार योजनाओ की प्रगति संबंधी समीक्षा भी की। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अधिकारी प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन करें तथा मिलने वाले आवेदन पत्रो में प्रभावी तरीके से कार्यवाही भी सुनिश्चित करे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com