सतना जिले के 9 आपदा प्रभावितो को आर्थिक सहायता स्वीकृत
सतना | कलेक्टर नरेश पाल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के निर्धारित प्रावधानो के अनुसार जिले के 9 आपदा प्रभावितो को उनके परिजनो की मृत्यु पर 4 लाख रूपये के मान से आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके अनुसार 6 व्यक्तियो की मृत्यु संर्पदंश से होने पर उनके परिजनो को 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इनमें मैहर तहसील के करतहा निवासी हेमराज नट को पुत्री की मृत्यु पर, भरौली निवासी सुरेन्द्र वर्मन को पत्नि की मृत्यु पर, पटिया निवासी सुनील कोल को पत्नि की मृत्यु पर, रघुराजनगर तहसील के पतारी निवासी रघुवंश प्रसाद मिश्रा को पत्नि की मृत्यु पर, नागौद तहसील के गंगवरिया निवासी गया प्रसाद प्रजापति को पत्नि की मृत्यु पर 4-4 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार पानी मे डूबने से मृत्यु पर तीन व्यक्तियो के परिजनो को 12 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है। इनमे रामनगर तहसील के मोहरबा निवासी मो. उमर को पुत्र मो. इलियास और पुत्री सबीना की पानी मे डूबने से मृत्यु पर 8 लाख तथा चितहरा निवासी सीमा साकेत को पति की मृत्यु पानी मे डूबने से होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार आकाशिय बिजली गिरने से अमरपाटन तहसील के खजुरी सुखनंदन निवासी रजनीश केवट की मृत्यु होने पर उनकी पत्नि निर्मला केवट को 4 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर ने सभी एस.डी.एम. को स्वीकृत सहायता राशि 7 दिवस के भीतर परिजनो के खाते मे भुगतान किये जाने के निर्देश दिये है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com