-->

Breaking News

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक खत्म, शाम 7 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस


भोपाल : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक मतभेदों के बीच खत्म हुई. खबर है कि बैठक में बोर्ड पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच तीन तलाक के मुद्दे पर मतभेद उभरे हैं.

बताया गया है कि शाम सात बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें बैठक में लिए गए निर्णयों का खुलासा हो सकता है.

इससे पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी सय्यद मोहम्मद वली रहमानी का कहना है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट से नाखुश है. हालाकि उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट के फैसले का सभी पहलुओं पर विचार हो रहा है. मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड जल्द ही कोई फैसला लेगा.

बोर्ड के लीगल एडवाइजर जफर जिलानी ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर बोर्ड की बैठक में बहस है जारी है. सभी सदस्यों से चर्चा करने के बाद अगला फैसला होगा.


बता दें कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ के फैसले के बाद पर्सनल लॉ बोर्ड की यह पहली बैठक है. जिसमें तीन तलाक के अलावा दूसरा बड़ा मुद्दा अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद का विवाद है. बैठक में अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर भी बड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद की जा रही है.

मुस्लिम लॉ बोर्ड की बैठक शुरू, जिलानी बोले- 'हिंदू-मुस्लिम में तनाव बढ़ाया जा रहा'

पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारी समिति में 51 लोग हैं, जिनमें से अधिकांश बैठक में शामिल हुए.
बैठक में बोर्ड के चेयरमैन मौलाना राबे हसनी मदनी, जफरयाब जिलानी, मौलाना महमूद मदनी, मौलाना अरशद मदनी, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना अथहर, कमाल फारूकी, डॉ. कासिम रसूल, मौलाना कल्बे सादिक, मौलाना वली रहमानी शामिल थे. एमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक में शामिल थे.


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com