-->

Breaking News

गांव-गांव में घूमकर आयुक्त शर्मा ने खोजे नामांतरण एवं सीमांकन के प्रकरण

गांव-गांव में घूमकर आयुक्त शर्मा ने खोजे नामांतरण एवं सीमांकन के प्रकरण

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

 आयुक्त शहडोल संभाग बी.एम. शर्मा ने गत दिवस अनूपपुर जिले की कोतमा एवं अनूपपुर तहसील में विभिन्न ग्रामों का सघन भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों की चैपाल लगाकर ग्रामीणों से नामांतरण, सीमांकन, फौती नामांतरण के निराकरण की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान कलेक्टर अजय शर्मा, सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस. चैधरी, एसडीएम कोतमा बी.डी. सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान आयुक्त शर्मा का पहला पड़ाव ग्राम बसखली में था। यहां ग्रामीणों ने बताया कि खसरा, बी-1 पढ़कर सुनाया गया है, यहां 40 फौती नामांतरण हुए हैं, अब कोई प्रकरण शेष नहीं हैं। ग्राम पंचायत पथरौड़ी में ग्रामीणों ने बताया कि खसरा, बी-1 का वाचन किया गया है, फौती नामांतरण, सीमांकन आदि के प्रकरण शेष नहीं है। लगातार किसानों से सम्पर्क कर प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत बेलियाछोट में भी राजस्व गतिविधियों, खसरा, बी-1 की प्रति वितरण, नामांतरण एवं सीमांकन की जानकारी प्राप्त की। कोई भी प्रकरण लंबित होना शेष नहीं था। आयुक्त श्री शर्मा ने अनूपपुर तहसील की ग्राम पंचायत डोला में राजस्व गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों एवं पटवारी ने बताया कि भूस्वामी बाहर होने के कारण कई किसानों को खसरा, बी-1 नहीं बांटे जा सके। आपने कालरी कर्मियों को निर्देशित किया कि डोला में कालरी के कारण जो पुर्नस्थापन प्रस्तावित है, यह पुर्नस्थापन व्यवस्थित रूप से सर्वसुविधायुक्त किया जाय। आपने पुराने डोला ग्राम में पेयजल की व्यवस्था तब तक जारी रखने के निर्देश दिए, जब तक कि पुनः नल-जल की व्यवस्था न हो जाय। आपने ग्राम डोला की भूमि अधिग्रहण सहित अन्य समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन, कालरी प्रबंधन तथा ग्रामवासियों के साथ संयुक्त बैठक कर करने की बात कही।





No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com