-->

Breaking News

रामपुर बघेलान : मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ रामपुर ने सौपा ज्ञापन



एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर अबधबिहारी(निक्की)
सतना (रामपुर बघेलान) : जिले के रामपुर बघेलान तहसील में पत्रकार गोरी लंकेश की हत्या के विरोध में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी की अगुवाई व सतीश शुक्ला के मार्ग दर्शन में महामहिम राष्ट्पति के नाम नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें संगठन द्वारा लिखा गया है कि सम्पूर्ण देश में लोकतान्त्रिक मूल्यों की रक्षा करने बाले सजग प्रहरी निर्भीक पत्रकार जगत आज बिभिन्न चुनौतियों का सामना कर ही रहा है साथ ही अवसरवादी गठजोड़ आँखों की किरकिरी भी बना हुआ है यही कारण है कि कई स्थानों पर कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपनी जान तक गवानी पड़ रही है ऐसी ही ताज़ी घटना बंगलौर में घटित हुई है जहाँ पर कन्नण पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मार कर हत्या कर दी गई है इस कायराना पूर्ण घटना की जितनी निंदा की जाय उतनी कम है। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियो को तत्काल पकड़ने की मांग की है साथ ही श्रमजीवी पत्रकार संघ बर्षो से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की है इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, सतीश शुक्ला, के के गौतम, बद्री विष्वकर्मा, मोंटी सोनी, योगेंद्र त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, ए. बी सिंह निक्की , राजा सिंह, सिद्धार्थ पांडेय, रवि सिंह, कमलनयन मिश्रा, रोहित पांडेय, मधुराज सिंह आदि कई संगठन के लोग उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com