-->

Breaking News

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया सरभंग आश्रम सुतिक्षण आश्रम के दर्शन


सतना। भाजपा किसान मोर्चा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की समापन बैठक में हिस्सा लेने चित्रकूट आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भी चित्रकूट के लिए कई घोषणाएं की हैं। शनिवार की शाम सीएम ने चित्रकूट के विभिन्न धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया और मंदाकिनी की आरती में शामिल हुए थे।

वहीं रविवार सुबह ही सीएम शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह और परिवार के साथ पवित्र कामदगिरि पर्वत की संपूर्ण 5 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा की। अपनी परिक्रमा की शुरुआत उन्होंने प्राचीन मुखारविंद भगवान कामतानाथ के दर्शन के साथ की। इस दौरान सीएम ने चित्रकूट के विकास की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि जल्द ही चित्रकूट में करोड़ों की विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान संपूर्ण हनुमान धारा परिसर में रेलिंग शेड और संपूर्ण चित्रकूट में जनसुविधाओं के विकास की बात भी दोहराई।

चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के सरभंग आश्रम सुतिक्षण आश्रम में दर्शन किए उसके बाद जनता की समस्याओं से अवगत हुए और पूरा भरोसा दिलाया बिजली की समस्या दोनो आश्रम में शौदर्यीकरण ब लेटरिंग की ब्यवस्था आदी समस्या का निवारण का आश्वासन दिए।

साथ में सांसद गणेश सिंह जी पंचायती राज प्रकोष्ठ के सह संयोजक शंकर दयाल त्रिपाठी जी  जय नरायन त्रिपाठी जी श्री मिथिला प्रसाद त्रिपाठी जी आदर्श त्रिपाठी शिवसेवक त्रिपाठी सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता एवं अपार  जनता का समर्थन शंकर दयाल त्रिपाठी जी की उम्मीदवारी की जय जय कार के नारों से दोनों तीर्थ स्थल गूंज उठे और शिवराज सिंह चौहान जी जनता की मांग पर आश्वासन दिए ।

गौर हो कि शनिवार को सीएम चौहान ने सतना जिले के चित्रकूट प्रवास के दौरान हनुमान धारा, वनदेवी, मंदाकिनी के किनारे स्थित जानकीकुण्ड, स्फटिकशिला, रामघाट और राघव प्रयाग घाट का भ्रमण किया और स्थानीय साधु संतों तथा नागरिकों से विकास की रूपरेखा के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत दर्शन योजना के तहत रामायण सर्किट चित्रकूट और आसपास के धार्मिक महत्व के स्थलों का विकास और सौंदर्यीकरण की योजना को अंतिम रूप स्थानीय जनभावनाओं के अनुरूप ही दिया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com