क्लास में बना दिया रसोई घर धुएं के कारण पढाई चौपट
खुले में शौच जाते है स्कूल के छात्र छात्रा
एमपी ऑनलाइन न्यूज़
बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता) : मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाये चला रही है लेकिन धरातल पर यह सारी योजनाये दम तोड़ते नजर आ रही है। ताजा मामला पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 5 डोंगरिया टोला से सामने आया है जहाँ प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में किचन शेड न होने से स्व सहायता समूह द्वारा विद्यालय भवन में ही मध्यान्ह भोजन बनाया जाता है जिससे बच्चे परेशान है। विद्यालय के बच्चों ने बताया कि जब भोजन पकाते है उस दौरान हम पढ़ नही पाते हमारी आँखों में धुँआ भरने लगता है।आँखों में तीव्र जलन होने से पढाई में मन नही लगता। छात्रो का कहना है कि विद्यालय में किचन शेड न होने से हमारे क्लास में ही भोजन पकाया जाता है जिससे बेहद तकलीफ होती है साथ ही पढाई भी चौपट होती है।
पेयजल व्यवस्था नही
गौरतलब है कि विद्यालय में पेयजल के लिए कोई व्यवस्था न होने से छात्र पेयजल संकट से जूझते नजर आते है यहाँ पेयजल व्यवस्था न होने से बच्चे और स्व सहायता समूह के कर्मचारी एक किलोमीटर की दूरी से पानी लाते है जिससे उनका निस्तार होता है। बताया गया है कि बीते दिन एक हैण्डपम्प लगाया गया था जो कुछ दिनों बाद पानी देना बन्द कर दिया जिससे पानी की समस्या और भी बढ़ गई।
खुले में शौच जाते है छात्र
एक तरफ सर्व स्वच्छता अभियान को लेकर शासन पुरे देश में ढिंढोरा पीट रही है वही डोंगरिया टोला के इस विद्यालय के बच्चे स्कूल में पानी की व्यवस्था न होने से खुले में ही शौच के लिए जाते है। कहने के लिए बीते दिन आकर्षक शौचालय का निर्माण कराया गया लेकिन उसमे हमेशा ताला लटका रहता है।
शिकायत का कोई असर नही
इस मामले में विद्यालय के शिक्षक सुखसेन कोल ने बताया कि विद्यालय में किचेन शेड निर्माण और पेयजल व्यवस्था के लिए कई बार विभाग के स्थानीय और जिला के जिम्मेदार अधिकारियो को समस्या से अवगत कराते हुए पत्राचार किया गया है लेकिन अब तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नही की गई। शिक्षक सुखसेन कोल ने बताया कि किचेन शेड न होने से कक्षा में ही मध्यान्ह भोजन बनाया जाता है जिसके कारण बच्चे धुएं से प्रभावित होते है। विद्यालय में पानी की व्यवस्था न होने से छात्र छात्रा खुले में शौच के लिए जाते है। पानी न होने के कारण ही शौचालय में ताला लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि वार्ड 5 डोंगरिया टोला के उक्त विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय में 68 और माध्यमिक कक्षा में कुल 65 छात्र छात्र अध्ययनरत है जिसमे सर्वाधिक आदिवासी छात्र शामिल है।
निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति
पाली विकासखंड क्षेत्र में शिक्षाधिकारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर कितने सम्बेदंशील है यह तो बताने के लिए नगर पालिका का यह विद्यालय एक जीता जागता उदाहरण है। इसी तरह क्षेत्र के कई अन्य विद्यालय है जहाँ अव्यवस्था को लेकर कई मामले सामने आते रहे है। जानकारों के मुताबिक क्षेत्र में निरिक्षण के नाम पर अधिकारियो द्वारा मात्र दिखावा किया जाता है।
इनका कहना है
पेयजल और शेड निर्माण व्यवस्था के लिए जानकारी भेजी जायेगी जल्द ही समस्या का समाधान होगा।
ओ पी गौतम बीएसी
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com