फर्जी रिपोर्ट करने वाले खुद निकले आरोपी
फर्जी रिपोर्ट करने वाले खुद निकले आरोपी
अनूपपुर राजेन्द्र्ग्राम सुनील गुप्ता
थाना राजेंद्रग्राम मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 17,9,2017 थाना
अमरकंटक में स्वामी लाल बैगा तथा कैलाश गिरी एक आवेदन पत्र लेकर आए दिनांक16,9,2017,
को शासन के
द्वारा निर्माणाधीन पानी की टंकी का कार्य ग्राम भेज ृ में चल रहा था जिसके लिए
पीएचई राजेंद्र ग्राम से लोहे की रॉड ट्रैक्टर क्रमांकmp65aa0372 मैं लेकर ग्राम भेजरी रही जा रहे थे
तभी करीब दिन के 2:00 बजे नुन घटी ढाबा के पास उनका ट्रैक्टर पंचर हो गया
जो ट्रैक्टर को सुधारने की काफी कोशिश किए पर
व्यवस्था ना हो पाने से ट्रैक्टर को रोड के किनारे खड़ा कर दिया और रात
करीब 9:00 बजे
खाना खाने में नुनघटी ढाबा चले गए और खाना खा कर वहीं पास
में सो गए सुबह जब उठ कर उन्होंने देखा तो ट्रैक्टर की ट्राली
में से करीब 93 नग
लोहे की रॉड कीमती करीब 90000 उसमे नहीं थी जो अज्ञात चोरों द्वारा
चुरा कर ले जाया गया था रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 143/17धारा 379ताहि कायम किया गया तब पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसडीओपी पुष्पराजगढ़ के निर्देशन में थाना
प्रभारी राजेंद्रग्राम नरेंद्र पाल को उक्त मामले की
जांच हेतु अमरकंटक भेजा गया मामले की विवेचना पश्चात इस बात का
खुलासा हुआ कि ट्रेक्टर ड्राइवर स्वामी लाल बैगा तथा कैलाश गिरी द्वारा नोनघटी
ढाबा मैं काम करने वाले भूषण चंद्रवंशी पुष्पेंद्र चंद्रवंशी तथा
अमित सिंह तथा ढाबा के सामने पंचर बनाने वाला श्याम उर्फ छोटू सोनी ने
रचना रचना ट्रैक्टर ट्राली से 93लोहे की रॉड चोरी की तथा लक्ष्मण पटेल
निवासी नोन घटी की
पिकअप में लोड कर पास के एक खेत में जंगल में छुपा दिया था
तथा फर्जी घटना बनाकर थाना अमरकंटक में रिपोर्ट की थी मामले मैं स्वामी
लाल पिता अमरसाह बैगा निवासी सोनिया मार कैलाश पिता द्वारिका गिरी निवासी
मिसरौली बिहार श्याम सोनी पिता बाल्मिक सोनी निवासी नोनघटी
भूषण पिता
देवीदीन चंद्रवंशी निवासी नोनघटी पुष्पेंद्र पिता संपत चंद्रवंशी निवासी बहपुर
तथा अमित सिंह पिता अजय सिंह निवासी भेजरी को गिरफ्तार किया गया तथा
उनके कब्जे से 93 नग
लोहे की रॉड बरामद की गई मामले में लक्ष्मण महरा फरार है
जिसकी तलाश की जा रही है उसे संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार
टीआई नरेंद्र पाल उपनिरीक्षक बी एल गोलिया अजय टेकाम एवं अन्य स्टाप समेत
चोरो को पकडने मे सफल हुए जिसको अदालत में पेश कर जेल
भेज दिया गया जो कम समय मे कार्यवासी कर प्रस्नस्नीय कार्य
राजेंन्द्रग्राम
थाना ने किया |

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com