-->

Breaking News

ग्रामीण क्षेत्र की सुकन्याओं को लाभ पहुंचाने के लिये डाक विभाग की विशेष मुहिम


राजकुमार पंत 
डाक विभाग चला गाॅव की ओर
डाक अधिकारी गाॅवों में रात्री विश्राम करेंगे
गुना, ब्यूरो। बेटी बचाओ-बेटी पढाओं अभियान के तहत ही माननीय प्रधानमंत्रीजी ने फरवरी 2015 में सुकन्या समृद्धि खाता योजना प्रारंभ की थी । इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिये राजेश जैन जिला कलेक्टर ने डाक संभाग एवं महिला बाल विकास विभाग को गुना जिले में 70 हजार खाते खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया था एवं इसी कडी में अभी तक करीब 18500 सुकन्या खाते खोले जा चुके हैं। अधीक्षक डाकघर बी एस तोमर ने इस योजना को गाॅव-गाॅव तक ले जाने के लिये एक अनूठी पहल ’डाक विभाग चला गाॅव की ओर’ के तहत गुना जिले के गाॅवों में निवासरत पात्र सुकन्याओं को लाभ पहुंचाने के लिये डाक विभाग के अधिकारी अब नोडल आॅफीसर के रूप में टीमें गठित कर में जाकर वहां रात्री विश्राम करेंगे एवं वहां के ब्रांच पोस्टमास्टर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव एवं सरपंच के सहयोग से गाॅव की पात्र सुकन्याओं को चिन्हित कर उनके खाते खुलवाने को प्रोत्साहित करेगी एवं मौके पर ही सुकन्याओं के फार्म भरे जायेंगे तथा नजदीकी डाकघर में खाते खुलवाकर हितग्राहियों को ब्रांच पोस्टमास्टर के द्वारा खाते की पासबुकें प्रदान करेगी। इस योजना के प्रथम चरण में 9 गाॅवों का चयन किया गया है वहां 23 सितम्बर से नोडल आॅफीसर एस के औझा, व्हीपी राठौर, आर के शिवहरे, बीएस तोमर, टीएस भील, रविन्द्र भार्गव, एके भगत, जीएस टण्डेल, आरके सोनी के नेतृत्व में टीम गाॅवों का दौरा कर इस मुहिम को सफल बनायेंगे। डाक विभाग की इस मुहिम को महिला बालविकास विभाग, जिला पंचायत, सरपंच एवं ग्रामीण अमले का भी विशेष सहयोग मिलेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com