शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर कल निकली जाएगी चुनरी यात्रा
राजकुमार पंत 
अशोकनगर । शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू उत्सव समिति द्वारा अशोकनगर से ग्राम तूमैन विंध्यवासिनी माता मंदिर तक  भव्य  चुनरी यात्रा का आयोजन  कल शनिवार को सुबह सात बजे श्री हनुमान मंदिर सर्राफा बाजार से किया जाएगा ।यात्रा की तैयारियाँ समिति के सदस्यो द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। कल शनिवार को निकाली जाने वाली इस चुनरी यात्रा के माध्यम से ग्राम तूमैन स्थित माँ विंध्यवासिनी को २०१मीटर लम्बी चुनरी भेंट की जायेगी। समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि हिन्दू उत्सव समिति द्वारा बीते दो वर्षो से लगातार शारदीय नवरात्रि पर्व के तीसरे दिन विंध्यवासिनी माता के दरबार तक भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । तथा हर वर्ष चुनरी की लंबाई बढाई जाती है । इस वर्ष भी यह आयोजन उत्साह के साथ समिति के सदस्य जनसहयोग से करने जा रहे है। इस यात्रा का शुभारंभ सुबह शनिवार को सुबह सात बजे श्री हनुमान मंदिर सर्राफा बाजार से भगवान हनुमान जी की पूजन अर्चना  एवं कन्या पूजन के साथ होगा । चुनरीयात्रा सुभाष गंज, तुलसी पार्क, बिलाला मील रोड, इंदिरा पार्क, गांधी पार्क, पुराना बाजार, नगे श्री तिराहे, मगरदा, ग्राम मोहरी, तमुईया, सिकंदरा होते हुए ग्राम तूमैन विंध्यवासिनी माता के मंदिर पर पहुंचेगी यहाॅ माता विंध्यवासिनी को सभी माताये बहिने ओर यात्रा मे शामिल श्रृद्धालु पूजन पाठ आरती के साथ चुनरी भेंट करेंगे ।  चुनरीयात्रा कार्यक्रम के पश्चात भण्डारे के रुप मे प्रसाद वितरण किया
जायेगा ।
नवरात्रि मे है पहली चुनरी यात्रा :
शारदीय नवरात्री पर्व के दौरान शहर मे पहली चुनरीयात्रा का आयोजन कल किया जायेगा । हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित चुनरी यात्रा शारदीय नवरात्री पर्व की यह पहली चुनरी यात्रा है।
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
 
 
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com