नगर निगम एवं मलेरिया विभाग की टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया सघन निरीक्षण
अशोक शर्मा (भारद्वाज)
नागरिकों को किया जागरूक, लार्वा एवं गंदगी पाये जाने पर जुर्माना भी किया
भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उनकी रोकथाम के लिए व्यापक पैमाने पर लार्वा जांच का सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम एवं मलेरिया विभाग के संयुक्त दल सभी जोन क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर घर-घर जाकर लार्वा की जांच कर रहे हैं और आवश्यकतानुसार लार्वा विनिष्टीकरण हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया और फागिंग मशीनों के माध्यम से फागिंग भी कराई जा रही है। इस दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु नागरिकों को उपयोगी बर्तनों का पानी एवं पानी की टंकियों को ढं़ककर रखने, कूलरों और फ्लावर पाट आदि के बर्तनों को नियमित रूप से बदलने, वर्षा का पानी घर-आंगन में जमा न होने देने की समझाइश भी दी। इसके अलावा गंदगी एवं लार्वा पाए जाने तथा अतिक्रमणों के प्रकरणों में स्पाॅट फाईन की कार्यवाही भी निगम अमले द्वारा की जा रही है।
भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उनकी रोकथाम के लिए व्यापक पैमाने पर लार्वा जांच का सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम एवं मलेरिया विभाग के संयुक्त दल सभी जोन क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर घर-घर जाकर लार्वा की जांच कर रहे हैं और आवश्यकतानुसार लार्वा विनिष्टीकरण हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया और फागिंग मशीनों के माध्यम से फागिंग भी कराई जा रही है। इस दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु नागरिकों को उपयोगी बर्तनों का पानी एवं पानी की टंकियों को ढं़ककर रखने, कूलरों और फ्लावर पाट आदि के बर्तनों को नियमित रूप से बदलने, वर्षा का पानी घर-आंगन में जमा न होने देने की समझाइश भी दी। इसके अलावा गंदगी एवं लार्वा पाए जाने तथा अतिक्रमणों के प्रकरणों में स्पाॅट फाईन की कार्यवाही भी निगम अमले द्वारा की जा रही है।
नगर निगम एवं मलेरिया विभाग के संयुक्त दलों द्वारा की गई लार्वा की जांच के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में गंदगी एवं लार्वा पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही के अंतर्गत जोन क्र. 01 के वार्ड क्र. 02 में एक घर में लार्वा पाये जाने पर 50 रूपये स्पाट फाईन किया जबकि वार्ड क्र. 2 और 04 में गंदगी के 3 प्रकरणों में 850 रुपये एवं खुले में शौच के एक प्रकरण मेे 100 रूपये का स्पाॅट फाईन किया। जोन क्र. 02 के अंतर्गत वार्ड क्र. 07 में लार्वा के 5 प्रकरणों में 250 रुपये, वार्ड क्र. 6, 8, 10 और 21 में गंदगी के 13 प्रकरणों में 1000 रूपये स्पाट फाईन, जोन क्र. 03 के अंतर्गत वार्ड क्र. 13 में गंदगी के 3 प्रकरणों में 600 रुपये, जोन क्र. 04 के अंतर्गत वार्ड 15 में गंदगी के 02 प्रकरणों में 600 रूपये, जोन क्र. 5 वार्ड क्र. 19 में गंदगी के 15 प्रकरणों में 5500 रूपये, जोन क्र. 06 के अंतर्गत वार्ड क्र. 28 में गंदगी के 5 प्रकरणो में 1500 रुपये, जोन क्र. 07 के अंतर्गत वार्ड क्र. 31 लार्वा के 1 प्रकरण में 100 रुपये, जोन क्र. 51 के अंतर्गत गंदगी के 13 प्रकरणों में 1700 रुपये, जोन क्र. 08 के अंतर्गत वार्ड क्र. 33 में लार्वा के 1 प्रकरण में 50 रुपये एवं वार्ड 34 एवं 35 में गंदगी के 7 प्रकरणों में 700 रूपये, जोन क्र. 9 के अंतर्गत वार्ड क्र. 45 में लार्वा के 1 प्रकरण में 100 रुपये एवं गंदगी के 6 प्रकरणों में 150 रूपये, जोन क्र. 10 के अंतर्गत वार्ड 71 के लार्वा के 2 प्रकरणों में 200 रूपये और वार्ड क्र. 36, 38 एवं 71 में गंदगी के 4 प्रकरणों में 200 रुपये, जोन क्र. 11 के अंतर्गत वार्ड क्र. 41 में लार्वा के 2 प्रकरणों में 100 रूपये और वार्ड 39 में गंदगी के 2 प्रकरणों में 800 रुपये, जोन क्र. 12 के अंतर्गत वार्ड क्र. 59 में लार्वा के 3 प्रकरणों में 150 रूपये और वार्ड 69 में गंदगी के 04 प्रकरणों में 800 रुपये, जोन क्र. 13 के अंतर्गत वार्ड क्र. 53 में लार्वा के 2 प्रकरणों में 100 रूपये और गंदगी के 2 प्रकरणों में 400 रुपये, जोन क्र. 14 के अंतर्गत वार्ड क्र. 56 में लार्वा के 2 प्रकरणों में 100 रुपये और वार्ड 57, 60 और 61 में गंदगी के 10 प्रकरणों में 1400 रूपये, जोन क्र. 15 के अंतर्गत वार्ड 64 में लार्वा के 2 प्रकरणों में 100 रूपये और वार्ड 67 में गंदगी के 7 प्रकरणों में 950 रुपये, जोन क्र. 16 के अंतर्गत वार्ड क्र. 65 में लार्वा के 2 प्रकरणों में 100 रूपये, जोन क्र. 17 के अंतर्गत वार्ड क्र. 79 के अंतर्गत गंदगी के 3 प्रकरणों में 600 रुपये, जोन क्र. 18 के अंतर्गत वार्ड क्र. 80 के अंतर्गत गंदगी के 3 प्रकरणों में 150 रुपये और खुले में शौच के एक प्रकरण में 100 रूपये और जोन क्र. 19 के अंतर्गत वार्ड क्र. 81 के अंतर्गत लार्वा केे 1 प्रकरण में 50 रूपये और वार्ड 84 में गंदगी के 2 प्रकरणों में 200 रुपये स्पाॅट फाईन के रूप में वसूल किए। निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास द्वारा गंदगी एवं अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती से स्पाॅट फाईन किए जाने के निर्देश के परिपालन में यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com