विकास के कार्य शीघ्रतापूर्वक पूर्ण किये जाएं : प्रियंका दास
निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास ने विभिन्न विभागों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
भोपाल : निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास ने जलकार्य ( अमृत परियोजना ), झील संरक्षण प्रकोष्ठ एवं जेएनएनयूआरएम योजना, विद्युत, यांत्रिक विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि विकास के कार्यो में तेजी लाकर शीघ्रतापूर्वक पूर्ण करें। उन्होंने अमृत योजना के अंतर्गत जलप्रदाय एवं सीवेज से संबंधित कार्यो के टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर शीघ्रतापूर्वक कार्य कराने और कोलार पेयजल पाईप लाईन तथा भौंरी जलप्रदाय योजना व केरवा से कोलार को जलप्रदाय की योजना के शेष कार्यो को गति बढ़ाकर समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त ने टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने वाले अन्य विकास कार्यो को जल्द शुरू कराने के निर्देश भी दिये। समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त श्री व्ही.के.चतुर्वेदी, नगर यंत्री द्रव श्री ए.आर.पवार, नगर यंत्री यांत्रिक श्री पी.के.जैन, श्री ओ.पी.भारद्धाज, कार्यपालन यंत्री श्री संतोष गुप्ता सहित जोनो में पदस्थ सहायक यंत्री एवं उपयंत्री सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास ने बुधवार को जलकार्य ( अमृत परियोजना ), झील संरक्षण प्रकोष्ठ एवं जेएनएनयूआरएम योजना के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अमृत योजना के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो की वर्तमान स्थिति, टेंडर प्रक्रिया आदि की जानकारी प्राप्त की। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कोलार में जलप्रदाय एवं सीवेज से संबंधित तीन टेंडर हो गये हैं। महापौर परिषद से मंजूरी कराकर वर्क आर्डर जारी कर दिये जायेंगे जबकि भौंरी जलप्रदाय योजना का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है शेष कार्य किये जा रहे हैं। निगम आयुक्त ने कोलार परियोजना की पेयजल पाईप लाईनों को बदलने के कार्य की गति बढ़ाकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त ने जेएनएनआरयूएम योजना के अंतर्गत टंकियों एवं नल कनेक्शन के शेष कार्यो को शीघ्रतापूर्वक पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सीवेज मेंटनेंस के कार्यो के संबंध में चर्चा करते हुए सीवेज मेंटनेंस के कार्य और बेहतर ढ़ंग से किये जाने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त ने यांत्रिक विभाग की समीक्षा के दौरान टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने वाले कार्यो को शीघ्र प्रारम्भ कराने तथा प्रचलित विकास के कार्यो की गति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने नवबहार सब्जी मंडी की भूमि पर पीपीपी मोड पर बनने वाले आधुनिक बस स्टैंड एवं कामर्शियल काम्पलेक्स की योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस योजना का प्रस्ताव शासन स्तर पर स्वीकृति हेतु प्रचलन में है। स्वीकृति प्राप्त होते ही योजनानुसार नवबहार सब्जी मंडी की 60 प्रतिशत भूमि पर आधुनिक बस स्टैंड एवं 40 प्रतिशत भूमि पर कामर्शियल काम्पलेक्स माल की तर्ज पर बनाया जायेगा।
निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास ने झील संरक्षण प्रकोष्ठ के कार्यो की समीक्षा के दौरान तालाबों की सफाई का कार्य नियमित रूप से कराने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास ने विभाग के नियमित कामकाज के अलावा नवीन स्ट्रीट लाईटों के कार्यो की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्ट्रीट लाईटों के संधारण बेहतर ढ़ंग से करने तथा जलकार्य एवं विद्युत विभाग के यंत्रियों से विद्युत के देयकों की समुचित मानीटिरिंग करने के निर्देश दिये।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com