-->

Breaking News

अनूपपुर, रोजगार मेले का आयोजन कल


अनूपपुर। जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि 08 सितम्बर 2017 को प्रातः 10.30 बजे से जिला रोजगार कार्यालय परिसर, अमरकंटक तिराहा बस्ती रोड, अनूपपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में महिमा प्योर स्पन लिमिटेड पीथमपुर मध्यप्रदेश, आईसीआईसीआई फाउडेशन इंदौर मध्यप्रदेश, खुशहाल किसान प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर छत्तीसगढ़, एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम शहडोल मध्यप्रदेश, प्रतिभा सिटेक्स प्राईवेट लिमिटेड पीथमपुर मध्यप्रदेश, गोदरेज ग्वालियर मध्यप्रदेश, महिन्द्रा भगवती शहडोल मध्यप्रदेश, शिवशक्ति जबलपुर मध्यप्रदेश के अलावा अन्य कंपनियां शामिल होंगी। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में 10 से अधिक कंपनियां शामिल हो रही हैं। रोजगार मेले में भर्ती के लिये अभ्यर्थियों की योग्यता पांचवी से स्नातक अथवा आईटीआई तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है।

उन्होने बताया कि रोजगार मेले में महिला एवं पुरूष अभ्यर्थी दोनो शामिल हो सकते हैं। भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को मूल अंकसूची, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी की छाया प्रति एवं पास पोर्ट साईज की 6 फोटोग्राफ्स लाना अनिवार्य हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों सहिल मेला दिनांक को जिला रोजगार कार्यालय परिसर, अमरकंटक तिराहा बस्ती रोड, अनूपपुर पहंुचकर पंजीयन कराना होगा। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी अभ्यर्थी को स्वयं प्राप्त करनी होगी, इस हेतु अभ्यर्थियो को कोई यात्रा व्यय नहीं दिया जायेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com