अनूपपुर, संकल्प को पूरा करने कठिन परिश्रम की आवश्यकता है : प्रभारी मंत्री
अनूपपुर। सिद्धी को प्राप्त करने के लिए केवल संकल्प लेना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि कठोर परिश्रम करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश के समक्ष विद्मान चुनौतियों गरीबी, गंदगी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, साम्प्रदायिकता तथा आंतकवाद से मुक्ति के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। तभी हम देश को दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में ला सकते हैं। संकल्प वह शक्ति है जिसके बल पर असंभव को भी संभव किया जा सकता है। देशवासियों ने देश को आजाद कराने का संकल्प लिया और सभी उस संकल्प को पूरा करने में एक साथ जुट गए तो अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा। यह बात प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने संकल्प से सिद्धी अभियान के अंतर्गत स्वसहायता भवन अनूपपुर में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर कही।
प्रभारी मंत्री श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दुनिया का सिरमौर बनाने का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए हम सभी को संकल्प लेकर सक्रिय योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि देश के विकास एवं आम लोगों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई नई योजनाएं बनाई। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। विगत कुछ वर्षो में विकास को गति मिली है। इसमें नागरिकों की अहम भूमिका रही है। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने कहा कि अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्वसहायता भवन एकमात्र संस्थान है, जहां विभिन्न प्रकार की सभाएं एवं शासकीय कार्यक्रम संपन्न होते हैं, यहां आने वाले लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए स्वसहायता भवन को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाने की घोषणा की।
कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि योजनाएं जिन वर्गो, जिन लोगों के लिए बनी हैं, वे भी उनका लाभ लेने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने और देश के विकास के लिए जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी काम को पूरा करने के संकल्प को लेने के लिए गंभीर चिंतन मनन जरूरी है। जब हम पूरी तरह से किसी संकल्प को पूरा करने के लिए समर्पित होकर काम करते हैं तो निश्चित ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन कर रही है। इन योजनाओं की सफलता के लिए यह भी जरूरी है कि सरकारी अमला पूरी ईमानदारी के साथ काम करे और उसमें नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी हो।
विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत गांव में ई-साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए काम किए जा रहे हैं। इसके लिए लोगों को भी स्वयं आगे आना होगा। स्वच्छता अभियान के तहत गांव में शौचालय बनाए जा रहे हैं, इसमें लोगों को भी पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण, कुपोषण को दूर करने, सामाजिक कुरीतियां दूर करने तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है।
संकल्प से सिद्धी अभियान के बारे में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री श्री पाठक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को देश को गरीबी, गंदगी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, साम्प्रदायिकता तथा आंतकवाद से मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया और स्वसहायता भवन अनूपपुर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, आत्मा परियोजना तथा जन अभियान परिषद द्वारा किया गया था। सम्मेलन में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आगामी 5 वर्षों की कार्ययोजना की जानकारी दी गई। उप संचालक कृषि एन.डी. गुप्ता ने प्रदेश सरकार के कृषि से किसानों की आय दुगनी करने के एजेन्डा को अमली जामा पहनाने हेतु 5 वर्षों की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने मातृ मृत्यु दर, बाल मृत्यु दर तथा कुपोषण से निपटने हेतु एवं राज्य तथा राष्ट्रीय आंकड़े प्राप्त करने हेतु प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल, विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, पूर्व विधायक पुष्पराजगढ़ सुदामा सिंह, कलेक्टर अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, जिला योजना समिति के सदस्य, आधाराम वैश्य, अनिल गुप्ता, रामदास पुरी सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, पंचायती राज एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद्, प्रशासनिक अधिकारी तथा जन अभियान परिषद के जिले भर के मेंटर्स एवं स्व-सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए।
इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने आए किसानों को फसल बीमा योजना, खाद, बीज एवं कीटनाशक के उपयोग तथा उससे प्राप्त होने वाले लाभों की जानकारी दी गई एवं पम्पलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित पम्पलेट्स एवं प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जैतहरीएस.पी. मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक राष्ट्रगान हुआ।
नवभारत के निर्माण की आमजन को दिलाई शपथ
जिला मुख्यालय स्थित स्वसहायता भवन में आयोजित संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने आज जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, स्वैच्छिक एवं धार्मिक संगठनों तथा आमजन को भारत के नवनिर्माण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आपने स्वच्छ, गरीबीमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त, आतंकवाद मुक्त, सम्प्रदायमुक्त, जातिवादमुक्त भारत के निर्माण की सामूहिक शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जनसामान्य को कृषि आय को दुगना करने का, फसल बीमा का, जैविक खेती अपनाने का, उन्नत तकनीक के प्रयोग का, कृषि उत्पादों के मूल्यवर्धन, सही सुरक्षित भण्डारण का भी संकल्प दिलाया। उन्होंने उपस्थित जनों से अनुरोध किया कि वे इस संकल्प को बड़ा आयाम देते हुए अधिक से अधिक लोगों को उक्त लक्ष्य की प्राप्ति में भागीदार बनायें। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने विकासखंड पुष्पराजगढ़ से आए किसान संतोष कुमार, लच्छू प्रसाद, लामो सिंह, केबल बाई एवं थूबा सिंह को धान फसल के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा के पत्र प्रदान किए।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com