विधानसभा की महिला एवं बालक संबंधी समिति का भ्रमण आज से
सतना | म.प्र. विधानसभा की महिलाओ एवं बालको के कल्याण संबंधी समिति 6 सितम्बर से 11 सितम्बर तक रीवा और शहडोल के जिलो मे भ्रमण पर रहेगी। इस दौरान विधानसभा की समिति 7 सितम्बर को रेंवाचल एक्सप्रेस से सतना आकर मैहर जायेगी और वहां से वापस आकर सतना में अपरान्ह 1.30 बजे से विभागीय अधिकारियो के साथ संयुक्त बैठक लेगीं। अपरान्ह 3 बजे से महिला बाल विकास सामाजिक न्याय विभाग की संचालित योजनाओ का अवलोकन करने के पश्चात् चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन 8 सितम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सामाजिक न्याय विभाग की संचालित योजनाओ का अवलोकन करने के पश्चात् यह समिति चित्रकूट से अपरान्ह 2 बजे रीवा जिले के लिये प्रस्थान करेगीं। समिति में सभापति सुश्री उषा ठाकुर के अलावा सदस्यगणो मे श्रीमती रंजना बघेल, रेखा यादव, उमा देवी खटीक, संगीता चारेल, प्रमिला सिंह, पारूल साहू, शीला त्यागी, चंदा गौर, शंकुतला खटीक तथा सरस्वती सिंह शामिल है। विधानसभा सदस्यो की इस 11 सदस्यीय समिति के साथ ही विधानसभा सचिवालय के अपर सचिव सुधीर शर्मा, उप सचिव रेखा माथुर, अवर सचिव प्रदीप आर्से सहित 9 सदस्यीय विधानसभा सचिवालय का अमला भी उपस्थित रहेगा। कलेक्टर नरेश पाल ने समिति के सदस्यो के जिले मे भ्रमण के दौरान स्वागत भोजन परिवहन वाहन एवं ठहरने की व्यवस्था के लिये महिला बाल विकास अधिकारी सतना मनीश सेठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com