-->

Breaking News

स्वस्थ सेवाओं में लापरवाही वर्दास्तो नही होगी : कलेक्टर


स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की संयुक्त बैठक सम्पहन्नस
अशोकनगर : शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्व यन नही किये जाने तथा स्वा स्य्ना  सेवाओं में लापरवाही वर्दास्ता नही की जायेगी। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का क्रियान्वलयन लक्ष्यत अनुरूप शत् प्रतिशत हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा विकासखण्ड् मुंगावली में शुक्रवार को सामुदायिक भवन मुंगावली में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की संयुक्त बैठक के दौरान दिए। 

कलेक्टर श्री जामोद ने कहा कि स्वाकस्य्।क  विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी टीम भावना के साथ अपने दायित्वोंस का बेहतर निर्वहन करे। साथ ही अपने दायित्वी से ज्यावदा सहयोग कर बेहतर परिणाम लाकर दिखाये। उन्होंमने निर्देशित किया कि गर्भवती माताओं को समय पर स्वाखस्य्रे  सेवाएं प्राप्त  हो यह सुनिश्चित किया जाए। गर्भवती माताओं का टीकाकरण सहित स्वा‍स्य््र  का पूरा पूरा ध्या न रखा जाए। उन्होंवने कहा कि स्वा्स्य्का  सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए जहां कमी है उस कमी को दूर किया जाए। महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग से कर्मचारियों द्वारा ग्रुप बनाकर संभावित गर्भवती महिलाओं की लक्ष्यस अनुपातिक रूप से जांच की जाए। उन्होंतने स्पओष्टक किया कि संस्थांगत प्रसव पर विशेष ध्याान दिया जाए। कोई भी डिलेवरी घर पर न हो यह सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी क्षेत्र से घर पर डिलेवरी की रिपोर्ट प्राप्त  होती है तो संबंधित आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता के विरूद्ध सख्तह कार्यवाही की जायेगी। साथ ही आपराधिक लापरवाही पूर्ण कृत्यि का दोषी मानकर एफ.आई.आर दर्ज कराई जायेगी। उन्हों ने कहा कि स्वा.स्य्या  सेवाओं को संतोषजनक बनाने के लिए तथा योजनाओं का लाभ शत् प्रशिशत हितग्राहियों को दिलाये जाने के लिए अभी से जागरूक होकर अपने दायित्वह से बढकर कार्य करें। उन्होंीने कहा कि जिस तरह से मुझे प्रत्येधक गांव के बच्चेक बच्चेर की चिंता उसी तरह आप लोग भी चिंता कर कार्य करें। उन्होंसने कहा कि स्वा स्य्ह   सेवाओं में प्रगति लाने के लिए प्रतिमाह विकासखण्डच स्तेर पर समीक्षा की जायेगी। साथ ही जिले के समस्त  अधिकारी ग्रामों में पहुंचकर शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वनयन का जायजा लेकर रिपोर्ट प्रस्तुवत करेगे। जिसके आधार पर संबंधित क्षेत्र में स्वा स्य्पो  सेवाओं का आंकलन किया जा सकेगा।

मुख्य् चिकित्साप एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.पी.सरल द्वारा शासकीय स्वाोस्य् स  योजनाओं, प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री आकांक्षा सिंह तोमर द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों  के संचालन एवं पोषण आहार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एल.डी.एस.फूंकवाल द्वारा टीकाकरण, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमति दीपा गंगेले द्वारा मलेरिया की रोकथाम, दवाओं की उपलब्धाता तथा हाई रिस्के एरियां में डी.डी.टी दवा के छिडकाव के संबंध में विस्ताहर से जानकारी दी।

 कार्य में लापरवाही बरतने पर दो आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सेवाएं समाप्तम , एक सुपरवाईजर निलंबित, एक सुपरवाईजर एवं दो आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी

कलेक्टरर श्री बी.एस.जामोद द्वारा बैठक में अनुपस्थित होने पर सुपरवाईजर महिला बाल विकास सपना यादव को तत्काएल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही शासकीय कार्य में उदासीनता बरतने पर ग्राम मिर्जापुर की आंगनवाडी कार्यकर्ता आत्मा  बाई की सेवाएं समाप्ता किये जाने के निर्देश परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास को दिए गए। मुंगावली के वार्ड क्रमांक 10 की आंगनवाडी कार्यकर्ता शासकीय कार्य में लापरवाही एंव आंगनवाडी केन्द्रन पर अनुपस्थित रहने संबंधी शिकायता सही पाये जाने पर सहनाज खांन आंगनवाडी कार्यकर्ता की सेवाएं समाप्तह किये जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार ग्राम मल्हावरगढ की आंगनवाडी कार्यकर्ता पूजा राय के अनुपस्थित रहने पर सेक्टवर सुपरवाईजर रश्मीक जैन को कारण बताओं सूचना पत्र तथाक ग्राम बरखेडा जमाल की आंगनवाडी कार्यकर्ता साधना एवं ग्राम खेरखाडी की आंगनवाडी कार्यकर्ता विद्या बाई को शासकीय योजनाओं की सही जानकारी नही देने तथा उदासीनता बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

इस अवसर पर बी.एम.ओ.डॉ वॉय.एस.तोमर, डॉ आर.पी.शर्मा, डॉ योगेन्द्र  सिंह, विकासखण्डय मुंगावली की समस्ता आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी, ए.एन.एम. सुपरवाईजर तथा महिला स्वाकस्य्र   कार्यकर्ता उपस्थित थे।




No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com