-->

शहीद भगतसिंह के क्रांतिकारी विचार आज की आवश्यकता : पूर्व वरिष्ठ पार्षद कसेरा


संस्था गीताश्रीधर ने मनाई शहीद ए आजम भगतसिंह की जयंती
उज्जैन। संस्था गीताश्रीधर धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान उज्जैन के तत्वावधान में अमर शहीद भगतसिंह की जयंती पर २८ सितम्बर को अमर शहीद भगतसिंह बालोद्यान मगरमुहा उज्जैन पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में श्री ओमप्रकाश कसेरा पूर्व वरिष्ठ पार्षद ने कहा कि आज जब देश की युवा पीढ़ी भौतिक और विलासिता के सुख साधनों में व्यस्त होकर राष्ट्रहित के प्रति कर्त्तव्यों से विमुख हो रही है। ऐसे में आज शहीद भगतसिंह के क्रांतिकारी विचारों की परम आवश्यकता है। २८ सितम्बर १९०७ को जन्मे मात्र २४ वर्ष से भी कम उम्र में देश की आजादी के संकल्प यज्ञ में खुद को समीधा बनाकर परम बलिदान देने वाले शहीद भगतसिंहजी का एक प्रतिशत भी यदि आज हम भारतीयों में आ जाए तो हम वास्तव में वहाँ पहुँच जाए, जहाँ का सपना उन्होंने देखा था। शहीदे आजम भगतसिंह हमारे लिए सदैव पूजनीय और प्रेरणापुंज रहेंगे।

जानकारी देते हुए संस्था के सचिव रूपेश काबरा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कार्तिक चौक मंडल अध्यक्ष संजीव खन्ना ने की।

अतिथियों व उपस्थितजनों ने भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई और उनका स्मरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रक्षा खत्री ने किया। आभार सचिन परिहार ने माना। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती सुमन काबरा, पीयूष काबरा, आकाश परिहार, गुड्डू भाई, श्रीकांत खत्री, वैभव काबरा, अंशुल शर्मा, जयेश खत्री, विकास आरोण्या, प्रकाश परमार, सतीश भावसार (गांधीजी), सौरभ जैन, सुनील माहोर, हेमंत वर्मा, विक्की शर्मा, मयंक नामदेव, विकास चौरसिया, विशाल काबरा आदि उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com