-->

Breaking News

महाविद्यालय में व्याप्त समस्या को लेकर एबीव्हीपी ने सौपा ज्ञापन

एमपी ऑनलाइन न्यूज़
बिरसिंहपुर पाली : पाली महाविधालय में व्याप्त समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज प्रभारी प्राचार्य श्री मती दुर्गा मरकाम को ज्ञापन पत्र सौपा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी के जिला सह संयोजक प्रवीण तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रो को अब तक परिचय पत्र जारी नही किया गया है जिससे यह पता नही चल पाता कि परिसर में आया छात्र कहा का है कौन है। प्रवीण तिवारी ने बताया कि परिसर में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश कर महाविद्यालय के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करते है लेकिन प्रबंधन द्वारा कोई ठोस पहल नही की जाती। बताया गया है कि यहाँ छात्रो के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नही है जिससे छात्रो को पठन पाठन में व्यापक समस्या जाती है।स्वच्छ पेयजल का अभाव होने छात्र दूषित पानी पीने को मजबूर है। छात्र नेताओ ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित प्रोफेसर नही आते जिससे पढाई प्रभावित होती है साथ ही महाविद्यालय में सुरक्षा के दृष्टि से कोई इंतजाम नही किये गए है जिससे कभी भी अप्रिय वारदात होने की स्थिति बनी रहती है। छात्र नेताओ का कहना है कि आद्योगिक और दर्शनीय स्थल के नाम से विख्यात पाली नगरी के इस महाविद्यालय में अब तक नियमित प्राचार्य की पदस्थापना नही की गई है यहाँ हर महीने प्रभारी प्राचार्य बना दिए जाते है जो बारी बारी प्रभारी प्राचार्य पद का औपचारिक निर्वहन करते है उनके द्वारा छात्र हित में प्रभावी कार्यवाही नही की जाती। आज ज्ञापन सौपने के दौरान एबीव्हीपी जिला सह संयोजक प्रवीण तिवारी सुधांशु शर्मा हिमांशु तिवारी उत्कर्ष माथुर धीरज अग्रवाल रोहित सिंह अशोक यादव ध्रुव त्रिपाठी पूनम यादव सुनीता सिंह रोशनी सिंह लक्ष्मी रजक दिव्या जगवानी अर्चना महोबिया प्रतीक गुप्ता शिवम् यादव रोहन सिंह सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com