-->

Breaking News

तप ही है मुक्ति का मार्ग-संजीव जैन शास्त्री


दशलक्षण धर्म के सातवे दिन उल्लास से मनाया गया उत्तम तप धर्म

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। दिगम्बर जैन धर्म के चल रहे दशलक्षण धर्म को जैन धर्माबलंबियों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। धर्मों के सातवें दिन उत्तम तप धर्म को मनाया गया। चौधरी मोहल्ला स्थित बड़ा जैन मंदिर  सहित शहर के सभी मंदिरों में प्रात: 6 बजे से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना में संलग्न हैं। प्रात: 6 बजे से भगवान का अभिषेक, विश्व शांति की कामना के साथ शांतिधारा, पूजन, भक्तामर जी विधान, तत्वार्थसूत्र जी की वाचना,जिनवाणी पूजन हुई। बडे जैन मंदिर जी में सांगानेर जयपुर से आए विद्वान सतीश शास्त्री जी के प्रवचन हुए।

पंडित जी द्वारा उत्तम तप धर्म पर प्रकाश डालते हुए बताया गया अनादि के पुण्य संयोग से यह मनुष्य जन्म प्राप्त होता है। इसकी सार्थकता तभी है जब हम अपने कर्मों का नाश कर मुक्ति की राह प्रशस्त करें। और मुक्ति पाने का मार्ग तप धर्म से ही है। हमें अपनी सामर्थ्यानुसार तप-संयम अपनाना  चाहिए। इसी क्रम में सायं समस्त मंदिरों पर आरती एवं प्रवचन उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जैन समाज मीडिया प्रभारी अजय जैन परवाह द्वारा बताया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बड़े जैन मंदिर जी पर दिगंबर जैन महिला युवा वर्ग द्वारा आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज पर आधारित संस्मरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने गुरूदेव से जुड़े संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष संजीव जैन ज्वेलर्स, मंत्री कमलेश जैन बाबूजी सहित धर्मानुरागी बंधु उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com