-->

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं


राज कुमार पंत
अशोकनगर : जनसुनवाई में मंगलवार को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को कलेक्टर श्री बी.एस. जामोद ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ध्यानपूर्वक सुना। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों से संबंधित शिकायतों एवं समस्या्ओं के निराकरण के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एस.डी.एम.अखिलेश जैन, तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपस्थित थे।

जनसुनवार्इ में ग्राम गोविंदपुरा निवासी इमरती यादव  द्वारा सोयाबीन की फसल का मुआवजा दिलाये जाने, ग्राम रसीदपुर निवासी जगदीश यादव द्वारा फसल बीमा की राशि दिलाए जाने, ग्राम गोविंदपुरा निवासी विशन सिंह यादव द्वारा सोयाबीन की फसल का मुआवजा दिलाए जाने, ग्राम रसीदपुर निवासी सुल्ताोनसिंह द्वारा फसल बीमा की राशि दिलाए जाने, ग्राम सलोना निवासी भानूप्रताप यादव द्वारा कुटीर स्वीीकृत कराए जाने, ग्राम नगेश्री निवासी सुखविन्दार कौर द्वारा विधवा पैंशन एवं गरीबी रेखा का राशनकार्ड बनवाए जाने, ग्राम दुरवेशी निवासी भगवती रघुवंशी द्वारा वर्षा से उड़द की फसल खराब हो जाने पर मुआबजा दिलाए जाने, ग्राम साबलहेड़ा निवासी ममता गिरि द्वारा शौचालय की राशि दिलाए जाने, ग्राम साबलहेड़ा निवासी महाराज गिरी द्वारा शौचालय की राशि दिलाए जाने, ग्राम खिरिया देवत निवासी बलबीर रजक द्वारा मौहल्लेि में गंदगी की सफाई कराए जाने, ग्राम पिपरेसरा निवासी गजेन्द्रह सिंह रघुवंशी द्वारा फसल बीमा की राशि दिलाए जाने, ग्राम चिरोला निवासी गुनमाला शर्मा द्वारा रसोईया का मानदेय भुगतान दिलाए जाने, ग्राम नयाखेड़ा निवासी विमला बाई द्वारा भूमि का सीमांकन कराए जाने, ग्राम जनोदा निवासी सिन्नााम अहिरवार द्वारा वृद्धावस्थां पैंशन दिलाए जाने, ग्राम कालीटोर निवासी सीताराम गुर्जर द्वारा भूमि सीमांकन कराए जाने संबंधी आवेदन प्राप्तक हुए प्राप्तर आवेदन संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गए। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com