-->

Breaking News

कच्चे खपरैल घर वाले सभी गरीब परिवारो को दिये जायेंगे पक्के आवास : ओमप्रकाश धुर्वे


प्रभारी मंत्री ने जवारिन जनसमस्या निवारण शिविर मे वितरित किये हितलाभ

सतना : प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं श्रम मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत जिले के सभी गरीब परिवारो को सन 2022 के भीतर पक्के मकान उपलब्ध करा दिये जायेगें। जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी गरीब परिवारो के यहां कच्चे खपरैल वाले मकानो को 5 साल के भीतर पक्का आवास बनाकर दे दिया जायेगा। सतना जिले में अब तक लगभग 40 हजार पक्के आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। प्रभारी मंत्री बुधवार को जनपद पंचायत मझगंवा के ग्राम पंचायत जवारिन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आम ग्रामीणो की जनसमस्याओ के निराकरण और हितग्राहियों को शासकीय योजनाओ और कार्यक्रमो के अंतर्गत स्वीकृत हितलाभ का वितरण करते हुये यह बात कही। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजय आरख, भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, सी.ई.ओ. जिला पंचायत अनूप कुमार सिंह एवं समस्त जिला विभाग प्रमुख और खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 प्रभारी मंत्री श्री धुर्वे ने जनसमस्या निवारण शिविर में उन्हें प्राप्त ग्रामीणों की समस्याओं के आवेदन में प्रत्येक आवेदक को मंच के समीप बुलाकर समस्यायें सुनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर समक्ष में समस्या का निराकरण कराया। उन्होंने इस दौरान ग्राम पंचायत भरगवां की एक समस्या के निराकरण पर सचिव के शिविर में उपस्थित नहीं रहने पर निलंबित करने के निर्देश दिये। वहीं जवारिन ग्राम पंचायत में राजस्व विभाग की अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर जवारिन में राजस्व शिविर आयोजित करने तथा वनाधिकार पट्टो के आमान्य प्रकरणो के पुनः परीक्षण के लिये कैम्प लगाने के निर्देश दिये। विद्युत संबंधी शिकायतो के मद्देनजर प्रभारी मंत्री श्री धुर्वे ने ग्राम जवारिन में विद्युत समाधान शिविर भी आयोजित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने मलगौसा ग्राम पंचायत के 75 हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना से 74 हितग्राहियो को जनपद पंचायत द्वारा अपात्र घोषित करने और केवल एक हितग्राही को आवास स्वीकृत किये जाने पर इसकी जॉच सी.ई.ओ. जिला पंचायत को करने के निर्देश दिये। जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा उनकी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रदर्षनी स्टाल भी लगाये गये थे तथा योजनाओं की जानकारी के साथ ही प्रभारी मंत्री ने विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये। इस मौके पर उन्होने वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत लालपुर ग्राम पंचायत के अंधियारा निवासी रज्जू मवासी को वन भूमि का 0.675 हेक्टेयर, महतैन के तेलाईचुंआ निवासी आयोध्या गोंड को 2.685 हेक्टेयर और रोहनिया निवासी सुमेर सिंह गोंड को 2.475 हेक्टेयर वन भूमि का अधिकार पत्र वितरित किया। सामूदायिक अधिकार दावे के अंतर्गत वीरपुर सरपंच शिवप्रसाद पाण्डेय को शमशान भूमि के लिये 3.699, खेल मैदान के लिये 4.449 और जलाशय के लिये 4.472 हेक्टेयर भूमि का वनाधिकार पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री ने कन्याओं का पूजन करने के साथ किया। इस मौके पर शंकरदयाल त्रिपाठी, सुभाष शर्मा, कार्तिकेय द्विवेदी, श्रीकृष्ण मिश्रा, रामदास मिश्रा, पीएल अवस्थी राम अवतार द्ददा भी उपस्थित थे। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री श्री धुर्वे ने पिण्डरा की आदिवासी नई बस्ती पहुंचकर ग्रामीणो की समस्यायें सुनी तथा आगामी रबी फसल के लिये फसल बीमा कराने की सलाह दी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com