लाडो अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न
रीवा : लाडो अभियान अंतर्गत बाल विवाह की रोकथाम हेतु लाडो अभियान अंतरगत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का मानस भवन परिसर में आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि मनोग्या सिंह एवं गीता सिंह, अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव, उपसंचालक महिला सशक्तिकरण रमा मुकाती, नयन सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, आशीष द्विवेदी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास, समस्त परियोजना अधिकारी एवं विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कार्यालय महिला सशक्तिकरण के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लाडो अभियान से संबंधित जानकारी दी गयी। तथा आशीष द्विवेदी सहायक संचालक द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के संबंध में बताया गया। मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत विपत्तिग्रस्त महिलाओं को श्रीमती मनोज्ञा सिंह के द्वारा सिलाई मशीन वितरित की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन मधु सिंह के द्वारा किया गया एवं समस्त आगुंतको का आभार स्वाती श्रीवास्तव बाल संरक्षण अधिकारी एवं सत्यम शुक्ला सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com