-->

साहब, मेरे बेटे का इलाज करा दो- जनसुनवाई में एक पिता ने की फरियाद


राजकुमार पंत
कलेक्टर ने ग्राम बंधा में हैंडपंप लगवाने तथा भंवरलाल को भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका दिलवाने के दिए निर्देश
गुना ,ब्यूरो। “साहब, मेरा बेटा बीमार चल रहा है और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मुझे बेटे का इलाज कराने में कठिनाई आ रही है। मेरे बेटे का इलाज कराने में मेरी मदद करें।” इस तरह की गुहार आज यहां जनसुनवाई में पहुंचे छीपोन निवासी श्री सुन्दर लाल अहिरवार ने अपने 12 वर्षीय बेटे के इलाज के लिए कलेक्टर श्री राजेश जैन से लगाई। सुन्दर लाल पेशे से मजदूर हैं। कलेक्टर ने उनकी व्यथा को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके बेटे के इलाज के लिए कर्मकार मंडल से 35 हजार रूपये की राशि का प्रस्ताव मंजूर कराने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।

इधर कलेक्टर ने जनसुनवाई में गैरहाजिर रहने पर प्रभारी सहायक संचालक मत्स्योद्योग को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। हालांकि वे बाद में जनुसनवाई में आ गए थे। कलेक्टर ने प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति को भी गंभीरता से लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि वे जनसुनवाई कार्यक्रम को गंभीरता से लें और जन शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ग्राम पंचायत राई के सरपंच के पत्र के साथ ग्राम बंधा के कई ग्रामवासियों ने जनसुनवाई में पहुंचकर गांव में पीने के पानी की समस्या की ओर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराते हुए बंधा गांव में हैंडपंप लगवाने की कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने उक्त गांव में हैंडपंप लगवाने के कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए। फतेहपुर के ग्रामवासियों ने भी गांव का बिगड़ा हैंडपंप सुधरवाने एवं गांव में खरंजा रोड़ बनवाने की कलेक्टर से फरियाद की। इस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जोगीपुरा के भंवरलाल ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की कि उन्हें भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका नहीं दिलवाई जा रही है। कलेक्टर ने उसी वक्त वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भंवरलाल को भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका दिलवाने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांचौड़ा को निर्देश दिए। इधर करैयाखुर्द निवासी बद्रीलाल ने उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की ओर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराते हुए कब्जा हटवाने में मदद करने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने व्हीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करने के तहसीलदार कुंभराज को निर्देश दिए।

बूढ़ेबालाजी चांदशाहवली रोड निवासी अनिता ने कलेक्टर से शिकायत की कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत फर्नीचर कार्य के लिए उनका ऋण प्रकरण यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लंबित पड़ा है। अनिता ने उन्हें ऋण दिलवाने में मदद करने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने अनिता के प्रकरण में तत्काल उचित कार्रवाई करने के लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए। जालपा स्वसहायता समूह की सदस्यों ने कलेक्टर को बताया कि बैंक ने उनके खाते को रोक दिया है। जबकि वह हर माह खाते में तीन हजार रूपये जमा कराने को तैयार हैं। कलेक्टर ने इस मामले में तत्काल उचित कदम उठाने के लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com