सुगंध दशमी पर बजरंगगढ़ में निकली हाथी फेरी
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के सुगंध दशमी के अवसर पर बजरंगगढ़ स्थित पुण्योदय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर हाथी फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में गुना के अलावा आरोन, राघौगढ़, रूठियाई, एनएफएल सहित अन्य जगह से श्रद्धालु शामिल हुए। इसके पूर्व नित्य श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं संगीतमय पूजन सलोनी दीदी और मधुर भैयाजी द्वारा कराई गई। तत्पश्चात मंदिर में भगवान शांतिनाथ, अरनाथ, कुंथनाथ भगवान की गुफा की नौ फेरी ऐरावत हाथी के माध्यम से लगाई। वहीं शाम को सभी जैन श्रद्धालुओं ने सुगंध दशम के मौके पर नगर के समस्त जैन मंदिरों की वंदना करके दर्शन किए।
बजरंगगढ़ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष इंजी. एसके जैन एवं मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि वर्षों प्राचीन से परंपरा में सुगंध दशमी पर मंदिरजी पर फेरी निकली है। इस मौके पर प्रथम फेरी सुरेन्द्र कुमार गौरव कुमार जैन के अलावा क्रमश: रविन्द्र कुमार जैन, विनोद कुमार जैन, ग्यारसीलाल जैन, शिखरचंद नीरज जैन, केशरीमल संजीव जैन एवं बाबूलाल संतोष कुमार जैन द्वारा अपने सपरिवार के साथ निकाली गई। वहीं अनिल कुमार ने मां जिनवाणी को हाथी के ऊपर विराजमान किया गया। इसके पूर्व भगवान की सामूहिक आरती हुई।
संयम के बिना जीवन पशुओं जैसा-शास्त्रीजी
पर्यूषण के उत्तम संयम धर्म पर सबोधित करते हुए सांगानेर से आए संजीव शास्त्रीजी ने कहा कि जीवन में संयम का बहुत बड़ा महत्व है। संयम बिना जीवन पशुओं के सामान है। उत्तम संयम का दिन हमें जीवन में सही दिशा देता है यही हमें इंसानियत सिखाता है। जब तक मन में विकारी भाव आते रहेंगे तब तक संयम धारण नहीं होगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com