सीएम की घोषणा के बाद डीआरएम ने दी अंडरब्रिज को हरी झंडी
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
अशोकनगर। शहर की सबसे ज्वलंत समस्या, लम्बे अर्से से चली आ रही रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज बनाने की मांग पर चन्देरी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के बाद अब रेल प्रशासन ने पूरी तरह से हरी झंडी दे दी है।
शुक्रवार को भोपाल रेल मण्डल के डीआरएम श्री सोहन चौधरी विशेष रेल से अपने दल-बल के साथ अपनी अधिकारिक यात्रा पर अशोकनगर आए। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनतापार्टी के जिलाध्यक्ष श्री जयकुमार सिंघई ने डीआरएम श्री चौधरी से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अंडरब्रिज बनाने की घोषणा के तहत राज्य सरकार से राशि देने हेतु चर्चा की। इस पर डीआरएम, अंडरब्रिज हेतु सहर्ष तैयार हुए और उन्होंने तत्काल अपने साथ आए इंजीनियरों के साथ पैदल रेलवे फाटक पहुंचकर अंडरब्रिज हेतु स्थान का निरीक्षण किया। डीआरएम श्री चौधरी ने निरीक्षण पश्चात कहा कि इंजीनियरों द्वारा सर्वे होने पश्चात अंडरब्रिज बनाने का प्रस्ताव राशि हेतु राज्य सरकार को जल्द ही भेजा जाएगा।
फुटओव्हर ब्रिज पर पैदल किया निरीक्षण:
नागरिकों को फुट ओव्हर ब्रिज से बड़ी परेशानियों के मद्देनजर, डीआरएम ने भरी गर्मी में रेलवे फाटक से सीढिय़ां चढ़, फुट ओव्हर ब्रिज पर पहुंचे और पूरे ब्रिज का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मण्डी रोड़ से पैदल ही रेलवे स्टेशन वापिस आए। तत्पश्चात उन्होंने अंडरब्रिज बनाने का जल्द सर्वे कराने का आश्वासन दिया।
भाजपा अध्यक्ष ने आठ सूत्रीय मांगों का दिया ज्ञापन:
शहर के रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज की ज्वलंत समस्या के अलावा भारतीय जनतापार्टी के जिलाध्यक्ष श्री जयकुमार सिंघई ने रेल सुविधाओं से जुड़ी अंडरब्रिज के साथ और भी आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीआरएम को दिया। जिनमें गुना-बीना रेल खण्ड पर चलने वाली उदयपुर-शालीमार ट्रेन, विशाखापटनम-भगत की कोठी ट्रेन, अजमेर-भागलपुर ट्रेन के अशोकनगर में स्टॉपेज करने की मांग रखी। इसके अलावा भोपाल-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन वाया बीना-गुना होकर शुरू की जाए। कोटा-बैंगलौर ट्रेन शुरू की जाए। प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का नया निर्माण कराया जाए। स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय एवं कम्प्यूटराईज उद्घोषणा की सुविधा प्रदान की जाए। प्लेट फार्म क्रमांक-2 के बाहर टिकिट खिडक़ी सुविधा प्रदान की जाए। एवं वाहन पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाए।
डीआरएम ने अंडरब्रिज की मांग के अलावा अन्य सभी मांगों पर विचार करने एवं रेल प्रशासन के समक्ष रखने की बात कही। इस बीच उनके द्वारा रेलवे स्टेशन पर एवं स्टेशन के बाहर अपना अधिकारिक निरीक्षण किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com