-->

Breaking News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेमपुरा घाट पर श्रीगणेश प्रतिमा का किया विसर्जन

भावुक मन से दी गणपति बप्पा को विदाई

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भावुक मन से स्थानीय प्रेमपुरा घाट पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया। श्री चौहान के परिवार और उनके निजी स्टाफ के सदस्य चल समारोह में शामिल हुए।

'गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ' का उदघोष करते हुए चल समारोह मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर पोलिटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा, न्यू मार्केट, माता मंदिर, पी एण्ड टी चौराहा, और नेहरू नगर होते हुए विसर्जन स्थल प्रेमपुरा घाट पहुंचा। मुख्यमंत्री और भजन गायकों की मंडली गणपति वंदना गाते रहे और भगवान श्रीगणेश का जयकारा लगाते रहे।

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, भोपाल महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, नगर निगम के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान और भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित थे।

प्रेमपुरा घाट पर महाआरती के साथ बप्पा का विसर्जन किया गया। श्रीमती साधना सिंह चौहान ने भक्तों को प्रसाद वितरण किया। पूरा वातावरण श्रद्धा, भक्ति-भाव और उल्लास से भर उठा। जगह जगह श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की और गणपति बप्पा के जयकारे लगाये।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com