-->

Breaking News

छात्रा को बस ने कुचला, लोगों ने किया चक्का जाम, बरसाए पत्थर


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर अबधबिहारी सिंह 
सतना। कोलगवां थाना के सिंधु स्कूल के पास बस की टक्कर लगने से जहां एक 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित मृतका के परिजन व स्थानीय लोगों ने रीवा रोड पर जाम लगा दिया। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने सड़क के किनारे खड़ी दो बसों में पत्थर बरसाकर व डंडे से उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां से गुजरने वाले छोटे वाहनों पर भी पत्थर फेंके।

इसकी सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने पहले तो उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। डेढ़ घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद आखिरकार स्थानीय एसडीएम बलवीर सिंह रमन समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन पीएम कराने को तैयार हुए। पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

क्या था मामला

रुचि त्रिपाठी पुत्री शारदा त्रिपाठी (18) निवासी बढ़इया थाना रामपुर अपनी बड़ी बहन नीतू त्रिपाठी व मामा के लड़के रजनीश के साथ एक्टिवा से बैंक कॉलोनी से सिविल लाइन आ रही थी। जैसे ही वह सिंधु स्कूल के पास पहुंची, उसी समय आगे की ओर से आ रही बस (एमपी 19पी- 0545) ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इससे नीतू व रजनीश रोड से दूर जा गिरे जबकि रुचि बीच सड़क पर आ गिरी। इस कारण बस का पिछला पहिया रुचि के सिर से होता हुआ निकल गया। दुर्घटना के बाद चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया।

परिजनों के पहुंचने पर हंगामा

जानकारी लगते ही मृतका के पिता शारदा त्रिपाठी, मां ममता त्रिपाठी मौके पर पहुंंचे और घटना को देख आक्रोशित हो गए तब स्थानीय लोगोें ने घटना के विरोध में यहां जाम लगा दिया और वाहनों पर पत्थरबाजी की।


इनका कहना है
छात्रा रुचि त्रिपाठी बस की टक्कर लगने से बीच सड़क में गिर गई थी। इससे बस का पिछला पहिया छात्रा के सिर से गुजर गया। इससे उसकी मौत हो गई। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया गया है। 
हेमंत विष्णु बर्वे, थाना प्रभारी कोलगवां

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com