उमरिया, एकल गायन व नृत्य में शाम्भवी को मिला द्वितीय स्थान
बिरसिंहपुर पाली। तपस गुप्ता। नौरोजाबाद केंद्रीय विद्यालय में बीते दिन जबलपुर संभाग के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालयो का सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे नौरोजाबाद केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा कुमारी शाम्भवी द्विवेदी ने एकल गायन और सामूहिक नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया।
गौरतलब है कि जबलपुर संभाग केंद्रीय विद्यालय के शहडोल उमरिया धनपुरी बिजुरी क्षेत्र और नौरोजाबाद केंद्रीय विद्यालय से कई छात्र छात्रा इस आयोजन में शामिल हुए थे।
उल्लेखनीय है कि शाम्भवी पाली थाना में पदस्थ एएसआई शशि द्विवेदी माता रजनी द्विवेदी की पुत्री है। इनकी इस कामयाबी पर इनके चाहने वालो ने मंगलमय कामना के साथ बधाई प्रेषित की है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com